Wooden Rollers Selling at Affordable Prices at Bokaro’s Khadi Festival – News18 हिंदी
कैलाश कुमार. बोकारो के सेक्टर 4 एलआईसी मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव आयोजित है. इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आए अजय मिश्रा खास लकड़ी के बने एक्यूप्रेशर रोलर और लकड़ी की चप्पल की बिक्री कर रहे हैं. विक्रेता अजय ने बताया कि एक्यूप्रेशर खास विधि है, जिसमें शरीर में मौजूद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालने से ब्लड सर्कुलेशन और शारीरिक समस्या दूर होती है और इसके नियमित उपयोग से घुटने, कमर, पीठ दर्द और सूजन जैसी समस्या से राहत मिलती है.
अजय ने बताया कि उनके स्टॉल पर फेस रोलर, फुट मसाजर, पेंसिल रोलर, और चप्पल जैसी एक्यूप्रेशर की आइटम्स 30 रुपए से लेकर 450 रुपए तक मौजूद हैं. इससे ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदारी कर सकते हैं. उनके यहां छोटे एक्यूप्रेशर बॉल और पेंसिल रोलर की कीमत 30 रुपए है और इससे नियमित मसाज करने से शरीर में खून का प्रवाह अच्छी तरह से होता है.
250 रुपए में बॉडी रोलर
चहरे पर रोलर से मालिश करने से चेहरे पर चमक और निखार आता है और माइग्रेन की समस्या भी दूर होती है. वहीं 250 रुपए में बॉडी रोलर उपलब्ध है, जिसे नियमित मसाज कर शारीरिक थकावट को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा 450 रुपए में लकड़ी का एक्यूप्रेशर चप्पल की बिक्री जा रही है, जिसे पहन कर ग्राहक अगर सुबह शाम एक घंटा चले तो इसे पैरों में स्वेलिंग झनझनाहट की समस्या खत्म हो जाती है.
28 मई तक बोकारो में संचालित होगी दुकान
विक्रेता अजय ने बताया कि यह सारे आइटम कोलकाता से खरीद कर लाते हैं और मेले में बिक्री करते हैं. फिलहाल उनके मेले में सबसे अधिक डिमांड फुट मसाजर की आती है. प्रतिदिन 50 से 100 पीस की बिक्री हो जाती है .वहीं उनके स्टॉल का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक होती है और उनकी यह दुकान 28 मई तक बोकारो में संचालित होगी .
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:43 IST