World Ayurveda Congress: विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में पंचकर्म थेरेपी के उपकरण, केरल से देहरादून आई ‘ध्रोनी’
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जहां तमाम स्टॉल आयुर्वेद की थीम पर ही आधारित हैं. यहां कई दवाओं की निर्माता कंपनियां आई हैं. इसके अलावा देश-विदेश से मेहमान भी देहरादून पहुंचे हैं. यहां आपको एक अनोखा स्टॉल नजर आएगा, जहां आपको वुडन स्टीम बाथ चैंबर, मसाज टेबल, ऑटोमैटिक स्टीम जेनरेटर, इलेक्ट्रिकल बॉयलर, शिरोधारा पॉट जैसे उपकरण नजर आएंगे, जो पंचकर्म थेरेपी में उपयोग होते हैं. जो लोग इनकी खरीदारी करना चाहते हैं, वह केरल से देहरादून पहुंचे कृष्णा प्रसाद के स्टॉल पर आकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में पहुंचे ध्रोनी कंपनी के मालिक कृष्णा प्रसाद ने लोकल 18 से कहा कि वह इस कार्यक्रम में अपने कुछ प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं, जिनका पंचकर्म और आयुर्वेद पद्धतियों में उपयोग किया जाता है. उनके दादाजी एक पंचकर्म थेरेपिस्ट थे, जिन्होंने इन उपकरणों को बनवाने की शुरुआत की थी. उनके निधन के बाद उनके पिताजी ने साल 2000 में ‘ध्रोनी’ नाम से कंपनी बनाकर इसका बिजनेस करना शुरू किया. उन्होंने भी पढ़-लिखकर अपने ही पुश्तैनी काम में मेहनत करना जरूरी समझा. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आयुर्वेद ट्रीटमेंट के टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जो लकड़ी, स्टील, फाइबर और तांबे जैसे मैटेरियल से तैयार होते हैं. ध्रोनी शब्द का संबंध आयुर्वेद से है. उन्होंने बताया कि ये उपकरण सिंगल वुड में बनाए जाते हैं, जिन्हें देशभर के अलावा फ्रांस, जर्मनी और खाड़ी देशों में भी भेजा जाता है.
उपकरणों पर छूट
अगर आप भी आयुर्वेद या पंचकर्म थेरेपिस्ट हैं और इनमें इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को मुनासिब दामों में खरीदना चाहते हैं, तो आप देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में आ सकते हैं. कृष्णा प्रसाद बताते हैं कि उनकी कंपनी में वुडन स्टीम बाथ चैंबर, मसाज टेबल, ऑटोमैटिक स्टीम जेनरेटर, वस्थि नेत्रम, पंचकर्म सेट, इलेक्ट्रिकल बॉयलर, पंचकर्म शिरोधारा पॉट, स्पाइनल बाथ टब जैसे 100 से ज्यादा उपकरण पारंपरिक तरीकों से तैयार किए जाते हैं. इनकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है. इन उत्पादों पर 15 से 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://dhroni.com/ पर जा सकते हैं या फिर परेड ग्राउंड आ सकते हैं.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 12:21 IST