World Cup की प्लेइंग-XI के लिए सबसे अनुभवी कप्तान की दो टूक, शार्दुल को करो बाहर, ये खिलाड़ी है दमदार
हाइलाइट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से दी मात.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगभग एक हफ्ते का समय है और भारतीय टीम में प्लेइंग-XI का पेंच अभी फंसा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव पर उठने वाले सवालों पर भी ब्रेक लगा. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आर अश्विन (R Ashwin) की वापसी ने भी पेंच फंसा दिया है. लेकिन वर्ल्ड कप की प्लेइंग-XI को लेकर भारत के सबसे अनुभवी कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने भी अपनी हैरान कर देने वाली राय सामने रख दी है.
अजहर को हम सबसे अनुभवी कप्तान कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई सालों तक ही नहीं बल्कि 3 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की. टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने पर वनडे में आर अश्विन की वापसी हुई. जिसपर अजहर ने पीटीआई पर कहा, ‘अश्विन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें टीम में होना चाहिए. उनके खिलाफ खेलना बहुत आसान नहीं है क्योंकि उनके पास काफी विविधताएं हैं. टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यह देखना बाकी है कि अक्षर टीम में होंगे या नहीं. दो बाएं हाथ के स्पिनरों के बजाय उन्हें जगह मिलनी चाहिए. वे भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
श्रेयस और ईशान की जंग पर क्या बोले पूर्व कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक ठोका, उसके बाद आखिरी वनडे में 48 रन बनाए. अजहर ने उनकी कंपटीशन में खड़े ईशान किशन को लेकर कहा, ‘वे खेल में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. जब तक आप बीच में बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश नहीं कर रहे हों, तब तक उनसे आगे देखना बहुत मुश्किल है. फिर ईशान तस्वीर सामने आते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि श्रेयस ने काफी कुछ किया है.’
मोहम्मद शमी के पक्ष में बड़ी राय
अजहर ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा, ‘शार्दुल ठाकुर ने मिले मौकों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन वह मोहम्मद शमी के कौशल से मेल नहीं खाते हैं. जिन्हें अंतिम एकादश में पूर्व की तुलना में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. शमी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शार्दुल ने भी मिले सीमित मौकों पर अच्छा किया है. लेकिन आपको हर किसी को 11 में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं है. शमी ने भी कई बार अच्छी बल्लेबाजी की है. शार्दुल एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, बल्लेबाजी ऑलराउंडर नहीं. जब आपके पास पहले से ही हार्दिक पंड्या हैं तो आपको प्लेइंग इलेवन में शार्दुल की जरूरत नहीं है.’
.
Tags: India vs aus, Ishan kishan, Mohammed azharuddin, Shardul thakur, Shreyas iyer, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:32 IST