World Cup से पहले केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था शतक ताबड़तोड़ शतक



kl rahul century World Cup से पहले केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था शतक ताबड़तोड़ शतक

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली सहित एशिया कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को पहले 2 मैच से आराम दिया गया है. केएल राहुल ने पिछले दिनों एशिया कप से वापसी की थी. सर्जरी के कारण उन्हें लगभग 6 महीने तक बाहर रहना पड़ा था, लेकिन मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. हालांकि तीसरे वनडे से रोहित से लेकर कोहली की वापसी हो जाएगी. तीसरे मैच में रोहित शर्मा कप्तान करते हुए भी दिखेंगे.

पहले 2 वनडे की भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Tags: India vs Australia, KL Rahul, Team india



Source link

x