World Cup 2023 Qualifier Netherlands beat Oman in super 6 match | नीदरलैंड ने ओमान को बुरी तरह किया चित, वर्ल्ड कप टिकट कटाने का अभी भी सुनहरा मौका


World Cup 2023- India TV Hindi

Image Source : PTI
World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इसका क्वालीफायर टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में आए दिन एक से एक कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे। जहां श्रीलंका ने इन टीमों से एक स्थान वर्ल्ड कप में अपना तय कर लिया है। वहीं बाकियों के बीच जंग जारी है। सोमवार के मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने ओमान को हराकर अपनी उम्मीदें भी बनाए रखी हैं।

नीदरलैंड्स की तगड़ी जीत

नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 7 विकेट पर 362 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 246 रन बनाए थे। विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ रूल से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी। 

विक्रमजीत का शानदार शतक

ओपनिंग बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने मैक्स ओ’डौड (35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 और दूसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी के साथ 80 रन की साझेदारी की। बरेसी ने 65 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 97 रन बनाए। बैड डे लीडे (19 गेंद में 39 रन) और साकिब जुल्फिकार (17 गेंद में 33 रन) ने भी आक्रामक पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने तीन और मोहम्मद नदीम ने दो विकेट लिये। 

अयान खान का शतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए अयान खान ने 92 गेंद में नाबाद 105 रन बनाए पर उन्हें ओमान के दूसरे बल्लेबाजों का अच्छा साथ नहीं मिला। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज रेयान क्लेन ने दो सफलता हासिल की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x