World Elder Abuse Awareness Day 2023: आपके आसपास के बुजुर्गों के साथ तो नहीं हो रहा शोषण, ऐसे करें पहचान



awareness World Elder Abuse Awareness Day 2023: आपके आसपास के बुजुर्गों के साथ तो नहीं हो रहा शोषण, ऐसे करें पहचान

हाइलाइट्स

अगर बुजुर्ग इंसान सामान्‍य से कुछ अलग व्‍यवहार कर रहा है तो आप सतर्क हो जाएं.
बिना परमिशन बैंक से पैसों का निकलना भी बुजुर्ग के साथ हो रहे शोषण का लक्षण है.

Signs Of Emotional Physical Abuse In Elderly: बड़े बुजुर्ग किसी भी घर, परिवार, समाज और देश की नींव होते हैं. उन्‍हें सुरक्षित रखना, उनकी इज्‍जत करना, एक अच्‍छा माहौल देना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्‍मेदारी है. हालांकि दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में ऐसे बुजुर्ग हैं जो परिवार या समाज से उपेक्षित हैं और कई तरह से शोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में यूएन ने 16 जून का दिन वर्ल्‍ड एल्‍डर अब्‍यूज अवेयरनेस डे  (World Elder Abuse Awareness Day) के रूप में घोषित किया है. यह दिन बुजुर्गों के साथ इमोशनली या फिजिकली या किसी भी तरह के हो रहे शोषण के खिलाफ जागरुकता फैलाने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. आज हम बता रहे हैं कि आप किस तरह पीड़ित बुजुर्गों की पहचान कर सकते हैं और हाथ बढ़ाकर उनकी मदद कर सकते हैं.

पीड़ित बुजुर्गों की ऐसे करें पहचान

शारीरिक शोषण – नर्सिंग होम एब्‍यूज सेंटर के मुताबिक, अगर इंसान अपने केयरगिवर से डरता है, उसके शरीर पर चोट, खरोंच, मोच, दर्द, कलाई पर रस्‍सी के निशान, टूटा चश्‍मा, फ्रैक्‍चर आदि है तो यह शारीरिक शोषण का संकेत हो सकता है.

भावनात्‍मक शोषण – अगर बुजुर्ग व्यक्ति बड़बड़ा रहा है, अपने अंगूठे को चूस रहा है या कुछ अलग सा असामान्य व्यवहार कर रहा है, या मनोभ्रंश के लक्षणों से मिलता-जुलता काम कर रहा है तो यह उसके साथ हुए अपमानजनक बात या धमकी आदि का लक्षण हो सकता है.

ये भी पढ़ें: लोगों को घमंडी लगता है आपका बिहेवियर, 5 आसान टिप्स की लें मदद, मिनटों में दूर होगी गलतफहमी

घर वालों का व्‍यवहार – अगर किसी बुजुर्ग इंसान को घर वालों ने कहीं अकेले बिठाकर छोड़ दिया है, कहीं खतरनाक जगह पर जैसे तीखी धूप या बारिश में वह लगातार बैठा है, मौसम के हिसाब से कपड़े नहीं पहना है, कई दिनों तक नहाया नहीं लग रहा, गंदे कपड़ों में है, काफी तेजी से वजन कम हो रहा है तो यह लक्षण बताता है कि केयर गीवर उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं कर रहे.

ये भी पढ़ें: 6 तरीकों से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर करें फोकस, मिनटों में बढ़ेगा आत्मविश्वास

आर्थिक शोषण – अगर किसी बुजुर्ग इंसान के बैंक से बडी संख्‍या में पैसों का ट्रांजेशन हो रहा है, वसीयत, पावर ऑफ अटर्नी जैसे जरूरी कागजात गायब हो गए हैं, वसीयत में परिवर्तन आदि किया जा रहा है, क्रेडिट कार्ड में जबरन दूसरों का नाम डाला जा रहा है, एटीएम पर बिना गए और बिना उनसे पूछे ही पैसे बैंक से निकल रहे हैं, तो यह आर्थिक शोषण की वजह बन सकता है.

घर से बाहर ना आना – अगर बुजुर्ग इंसान कई दिनों से घर से बाहर नहीं आ रहा तो यह भी किसी तरह के शोषण का लक्षण हो सकता है. अगर कई दिनों तक आपके आसपास के घरों में ऐसे बुजुर्ग हों जो बाहर नहीं दिख रहे, तो उनके घर पर घंटी बजाकर एक बार हालचाल जरूर लें.

इस तरह करें मदद
-सबसे पहले बातचीत करें.
-फिर हो रहे शोषण की सहमति लें.
-उन्‍हें सब कुछ चुपचाप सहने के नुकसान बताएं.
-उनकी हर तरह की मदद से लिए भरोसा दिलाएं और हाथ बढ़ाएं.

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

x