World first Budget Which country presented budget first in the world

[ad_1]

World First Budget: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. लोकसभा में सुबह 11 बजे उनका बजट भाषण शुरू होगा. यह बतौर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट भाषण होगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बीते दिनों वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के बाद बजट की लॉक-इन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. यह इस बात का सकेंत है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. 

हर बार की तरह इस बार भी देश के मध्यम वर्ग को बजट से बड़ी आस है और वे बढ़ती महंगाई के दौर में बड़ी राहत की उम्मीद कर रहा हैं. बजट में क्या-क्या घोषणाएं होंगी, यह तो वित्तमंत्री के बजट भाषण के बाद ही पता चलेगा. हम यहां आपको दुनिया के पहले बजट के बारे में बताएंगे. दुनिया में पहला बजट कहां पेश किया गया था, यह शब्द कहां से आया और इस बजट को तैयार करने की प्रक्रिया क्या थी? आइए जानते हैं. 

इस देश ने पेश किया था पहला बजट

बजट शब्द लैटिन शब्द ‘बुल्गा’ से हुई थी. फ्रांसीसी भाषा में इसे बुगेट भी कहा जाता था. जब इस शब्द को इंग्लिश में प्रयोग किया तो यह बोगेट हो गया, जो बाद में बजट कहा जाने लगा. अब आते हैं अपने मुख्य सवाल पर. दुनिया में बजट पेश करने की बात आती है तो सबसे पहले इंग्लैंड का नाम आता है. यहीं से इसकी शुरुआत हुई. जानकारी के मुताबिक, 1760 में पहली बार प्रत्येक वित्तीय की शुरुआत में बजट पेश करना शुरू किया गया था. यहीं से बजट अन्य देशों में पहुंचा और इसे सरकारों द्वारा पेश किया जाने लगा. 

भारत में कब पेश हुआ था पहला बजट

भारत में बजट की शुरुआत आजादी से बहुत पहले ही हो गई थी. ब्रिटिश हुकूमत के समय 1857 के विद्रोह के बाद देश की वित्तीय प्रणाली में सुधार के लिए अंग्रेजों ने एक बड़े अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन को इंडिया बुलाया था. उन्होंने 7 अप्रैल, 1860 को भारत का पहला केंद्रीय बजट पेश किया था. वहीं देश की आजादी के बाद तत्कालीन वित्तमंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को आजाद भारत का पहला बजट पेश किया था. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लिव-इन में पैदा हुआ बच्चा हो जाएगा ‘लीगल’, तो ‘नाजायज’ क्या होता है?

 

[ad_2]

Source link

x