World Most Beautiful Queen Cleopatra Who Married Her Brother Died Like This


इतिहास के पन्नों में कई ऐसी कहानियां दर्ज हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसी ही एक कहानी है रानी क्लियोपैट्रा की. इस रानी को लेकर इतिहास में कई ऐसे किस्से दर्ज हैं जिन पर आज भी विवाद है. इसे इतिहास की सबसे रहस्यमई रानी माना जाता है. इस रानी के लाइफस्टाइल से लेकर रिश्तों तक पर कई ऐसी बातें इतिहास में दर्ज हैं जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे.

कौन थी ये रानी?

जिसकी बात हम कर रहे हैं, वो थीं मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा. इन्होंने 51 ईसा पूर्व से 30 पूर्व तक मिस्र पर राज किया था. यानी करीब 21 वर्ष तक रानी क्लियोपैट्रा का मिस्र पर राज था. कहा जाता है कि इस रानी के दौर में मिस्र की अर्थव्यवस्था जितनी मजबूत हुई थी, उतनी किसी और राजा के दौर में नहीं हुई. हालांकि, रानी सिर्फ अपनी आर्थिक नीतियों की वजह से दुनिया में लोकप्रिय नहीं हुईं, बल्कि उन्हें पूरी दुनिया उनकी कुछ बेहद खास आदतों के लिए जानती है.

गधी के दूध और रानी क्लियोपैट्रा की कहानी

रानी क्लियोपैट्रा को लेकर कहा जाता था कि उस दौर में उनसे सुंदर रानी पूरी दुनिया में कोई नहीं थी. इतिहासकारों ने उनकी सुंदरता के बारे में लिखते हुए इस बात का भी जिक्र किया था कि वह इतनी सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से रोज नहाती थीं. प्लिनी द एल्डर ने अपनी किताब नेचुरल हिस्ट्री में रानी क्लियोपैट्रा को लेकर लिखा है कि वह हर रोज गधी के दूध से नहाती थीं और इस दूध में लगभग 300 गुलाब के फूल डाले जाते थे. इसके साथ ही रानी क्लियोपैट्रा अपने शरीर पर जो इत्र लगाती थीं, उसे तैयार करने में महीनों का समय लगता था.

भाई से की थी शादी

रानी क्लियोपैट्रा को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने अपने सगे भाई टोलेमी से शादी की थी. कहा जात है कि 18 साल की उम्र में ही रानी क्लियोपैट्रा के पिता का निधन हो गया था, इसके बाद रानी क्लियोपैट्रा ने मिस्र की गद्दी पर बने रहने के लिए अपने दो सगे भाइयों से शादी कर ली थी. हालांकि, बाद में जुलियस सीजर की मदद से रानी क्लियोपैट्रा ने अपने भाइयों को रास्ते से हटा दिया और खुद मिस्र की गद्दी पर बैठ गई.

कैसे हुई थी मौत?

रानी क्लियोपैट्रा की जिंदगी के साथ साथ उसकी मौत भी रहस्यमई थी. आज तक दुनिया में रानी क्लियोपैट्रा के मौत पर विवाद है. कुछ इतिहासकार कहते हैं कि रानी क्लियोपैट्रा की हत्या हुई थी और कुछ का कहना है कि क्लियोपैट्रा ने पहले मार्क एंटनी की हत्या करवा दी फिर खुद भी जान दे दी.

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर, जानिए इसे एक बार में पी लिया तो क्या होगा



Source link

x