World Test Championship Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक
World Test Championship Final में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ही भारत भारी दबाव में आ गया है. भारत को इस दबाव में लाने का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को जाता है. ट्रेविस हेड ने तेजतर्रार शतक लगाकर मैच को रुख तब ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया, जब भारतीय टीम चौथे विकेट की तलाश में थी.
01
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है. (AP)
02
भारत ने मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 73 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 43 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए. (AP)
03
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट लंचब्रेक के बाद तब गिरा जब मोहम्मद शमी ने मार्नस लैबुशेन को आउट किया. लैबुशेन की जगह लेने के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर आए. (AP)
04
76 रन पर तीसरा विकेट झटकने के बाद भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकती है. लेकिन पांचवें क्रम पर बैटिंग करने आए ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के इरादों पर पानी फेर दिया. (AP)
05
ट्रेविस हेड ने तेजतर्रार शतक बनाया. उन्होंने महज 106 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. 29 वर्षीय ट्रेविस हेड ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके व एक छक्का लगाया. यानी उन्होंने अपने 100 रन में 66 रन तो बाउंड्री से बना लिए. (AP)
06
ट्रेविस हेड लंच ब्रेक के ठीक बाद बैटिंग करने आए और उन्होंने टीब्रेक के तकरीबन एक घंटे बाद अपना शतक पूरा कर लिया. यानी उन्हें शतक पूरा करने के लिए करीब 3 घंटे तक बैटिंग करनी पड़ी. टेस्ट मैच के लिहाज से यह काफी तेजी से बनाया गया शतक है. यह भी तय है कि ट्रेविस हेड का यह शतक भारतीय टीम को बहुत दर्द देने वाला है. (AP)