World Test Championship final Team India playing 11 vs Australia Ravichandran Ashwin | WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, रोहित ने नंबर-1 खिलाड़ी को किया बाहर
[ad_1]
World Test Championship final
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम है। ये मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच से पहले सभी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का इंतजार था। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा टॉस के वक्त कर दिया।
Table of Contents
टीम में इन बल्लेबाजों को मिली जगह
टीम के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा उठाएंगे। यही दो खिलाड़ी पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलने उतरे थे। वहीं नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे। इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली की बारी आएगी।
मिडिल ऑर्डर में रहाणे
वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। रहाणे करीब एक साल से ज्यादा के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका मिला है। ईशान किशन को डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा इकलौते स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं। वहीं रोहित ने दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर दिया है।
टीम में चार तेज गेंदबाज
टीम इंडिया में चार तेज गेंदबाजों के रूप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना गया है। वहीं जयदेव उनादकट को मौका नहीं मिल पाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।
[ad_2]
Source link