Worlds First Heart Transplant Was Done In 1967 Know Whose Heart Was Changed


World’s First Heart Transplant: आजकल लोगों में दिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं. युवाओं में भी हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिल रही है. आपने सोशल.मीडिया पर देखा होगा कि युवा एक्सरसाइज करते-करते या फिर डांस करते-करते अचानक से गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. वजह होती है “दिल का दौरा”… समस्या बढ़ने पर कुछ लोग हार्ट ट्रांसप्लांट भी कराते हैं. हालांकि, इसमें बहुत खर्चा होता है. क्या आप जानते हैं दुनिया सबसे पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करीब 56 साल पहले हुआ था? 

कब हुआ था दुनिया का सबसे पहले हार्ट ट्रांसप्लांट?

दुनिया का ‘पहला ह्यूमन हार्ट ट्रांसप्‍लांट’ आज से करीब 56 साल पहले 3 दिसंबर 1967 को हुआ था, जोकि कामयाब रहा था. ये कारनामा साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन के Groote Schuur Hospital में किया गया था. इस ट्रांसप्लांट को करने वाले क्रिस्टियन बर्नार्ड थे और उनकी टीम में 30 लोग थे. पहले ट्रांसप्‍लांट में लुई वशकांस्की के ऑपरेशन में करीब 9 घंटे का समय लगा था.

मिली थी बड़ी मीडिया कवरेज

ये ट्रांसप्लांट जिस तकनीक किया था, उसे अमेरिका के सर्जन नॉर्मन सम्वे ने विकसित किया था. इनका पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट 1958 में एक कुत्ते पर हुआ था. इस ट्रांसप्‍लांट को बड़े स्तर पर इतनी मीडिया कवरेज मिली कि ये दुनिया का पहला सबसे ज्यादा कवरेज पाने वाला मेडिकल इवेंट बना था.

किसके दिल का हुआ था ट्रांसप्‍लांट

इस ट्रांसप्लांट में 53 वर्षीय लुई वशकांस्की के हार्ट को 25 साल की डेनिस डरवाल के हार्ट से रिप्लेस किया गया था. डेनिस डरवाल का एक कार एक्सीडेंट में ब्रेन डेड हो गया था. डेनिस के माता-पिता ने उनके अंगदान का फैसला लिया, जिसके बाद डेनिस की किडनी से एक दस साल के बच्चे में ट्रांसप्‍लांट की गई.

भारत का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट 

अपने देश का पहला हार्ट ट्रांसप्‍लांट दिल्ली के AIIMS में 3 अगस्त 1994 को देवी राम नामक शख्स का हुआ था, जिसे करने वाले डॉक्टर सर्जन पी. वेणुगोपाल सहित 20 सर्जन्स का योगदान था. यह सर्जरी मात्र 59 मिनट में पूरी हो गई थी.

यह भी पढ़ें – महिला ने ऐसे दे दी लव बाइट और लड़के की हो गई मौत… जानिए ऐसा क्यों हो जाता है?



Source link

x