World’s Largest railway station Why is this Grand Central Terminal is so famous – News18 हिंदी



World Largest railway station World's Largest railway station Why is this Grand Central Terminal is so famous – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं.
यानी कुल 44 ट्रेनें एक साथ यहां खड़ी हो सकती हैं.
यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.

World’s Largest Railway Station : आपने अक्सर दुनिया में मौजूद हर छोट और बड़ी चीजों के बारे में सुना होगा जैसे- सबसे बड़ी रेल, सबसे बड़ा शहर, सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहां है. इसी कड़ी में हम आपको अब दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे. यह रेलवे स्टेशन अमेरिका के एक शहर में स्थित है. खास बात है कि इस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं. यानी यह स्टेशन अपनी 2 खूबियों के कारण मशहूर है.

रेलवे भारत ही नहीं, दुनिया के अधिकतर देशों के अंदर राज्यों और शहरों की कनेक्टिविटी का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. दुनियाभर में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जो अपने आप में अद्भुत हैं या कुछ विशेषता रखते हैं. अगर हम दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म (World Largest Platform) की बात करें तो वह भारत के कर्नाटक में हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station) पर मौजूद है. वहीं, देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह हावड़ा जंक्शन है. यहां 26 प्लेटफॉर्म हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है?

इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस रेलवे स्टेशन की कुछ बातें तो आपको हैरान कर देंगी. ये एरिया के मामले में ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म्स के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में….

ये भी पढ़ें: ChatGPT जैसे चैटबॉट पीते हैं खूब पानी, तभी दे पाते हैं हर प्रश्न का उत्तर, क्यों लगती है उन्हें इतनी प्यास!

ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) है. यह अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है. इस स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया. इसका निर्माण उस दौर में हुआ, जब भारी भरकम मशीनें नहीं हुआ करती थीं. इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनाने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.

यहां हैं दो अंडरग्राउंड लेवल
आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क के इस रेलवे स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं. यानी कुल 44 ट्रेनें एक साथ यहां खड़ी हो सकती हैं. इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं. इस रेलवे टर्मिनल में दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं. यहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं. यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.

इस स्टेशन पर है सीक्रेट प्लेटफॉर्म
यहां एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है. प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट होटल से सीधे इस खूफिया प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर के सहारे उतरे थे जिससे वो जनता और मीडिया का सामना करने से बच सकें. हर साल स्टेशन से करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं और उनमें से करीब 60 फीसदी को प्रशासन द्वारा लौटा दिया जाता है.

Tags: Indian railway, Railway Knowledge, Railway Station



Source link

x