World’s Largest Truck: दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक, 360 टन है वजन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश


सुबह हो या शाम, अगर आप हाईवे पर निकल जाएं तो आपको सड़कें ट्रकों से भरी दिखाई देंगी. छोटी-बड़ी, ऊंची-नीची, 4 चक्कों वाली तो 16 चक्कों वाली भी ट्रकें रोड पर चलती दिख जाती हैं. भारतीय ट्रकों को उनके ड्राइवर इस तरह सजाकर रखते हैं कि उन्हें देखकर लगता है जैसे वो किसी फैंसी ड्रेस कंप्टीशन में भाग लेने वाली हों. पर इन सबके बीच, क्या आपने कभी गौर किया है कि सड़कों पर दौड़ने वाली तमाम ट्रकों में सबसे बड़ी कौन सी है? शायद आपने सबसे बड़ी ट्रक को भारतीय रोड पर नहीं देखा होगा, क्योंकि सबसे बड़ी ट्रक (World’s Largest Truck) बेलारूस में मौजूद है.

Belaz 75710 दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक है. ये इतनी बड़ी है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सोवियत संघ के दौरान, बेलारूस रूस के अधीन था. तब बेलारूस के शहर ज्होडिनो (Zhodino, Belarus) में BelAZ नाम की कंपनी हुआ करती थी जो दुनिया के सबसे मजबूत ट्रक बनाया करती थी. सोवियत संघ के टूटने के बाद इस कंपनी ने पश्चिमी निर्माताओं से भी बेहतर ट्रक बनाना शुरू किए. पश्चिमी निर्माता, जैसे कैटरपिलर, लेहबर, बुसायरस, अपने अलग-अलग ब्रांड की ट्रक मार्केट में उतारकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सबसे बड़ी ट्रक बनाने का खिताब जीत चुके थे.

world largest truck

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक का वजन लाखों में है. (फोटो: Twitter/@friendshapedcar)

ट्रक का वजन है 3.6 लाख किलो!
पर पिछले दशक से, BelAZ कंपनी ने जो ट्रक बनाया, वो 10 सालों से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े ट्रक होने का खिताब जीते हुए है. अब जब हमने आपको कंपनी के बारे में सारी डीटेल बता दी है, तो चलिए अब आपको ट्रक से जुड़ी जानकारी भी देते हैं. Belaz 75710 ट्रक का वजन 360 टन है यानी 3.6 लाख किलो! ट्रक में 8 टायर, लगे हैं जिनमें से एक का वजन 5500 किलो है.

ट्रक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया
ट्रक की लंबाई 20 मीटर है वहीं चौड़ाई 9.7 मीटर है और ऊंचाई 8.2 मीटर है. निर्माताओं ने दावा किया है कि ट्रक 450 टन यानी 4.5 लाख किलो वजन उठा सकती है पर साल 2014 में ट्रक ने 503 टन वजन, यानी 5 लाख किलो वजन उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया था. ये ट्रक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खाली रहने पर चल सकता है और भरा रहने पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

x