Worlds Longest Road Is Pan America Higway Going Through 14 Countries


World’s Longest Highway: देश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है. हम इनका इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह जाने में करते हैं. कुछ सड़कें छोटी तो कुछ बहुत ज्यादा लम्बी होती  हैं. अगर देश की सबसे लम्बी सड़क की बात करें तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) है, जोकि 3,745 किलोमीटर लंबा हाईवे है. यह कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा हाईवे भी है, जिससे आप 14 देशों की सैर कर सकते हैं. यह दुनिया का सबसे लंबा हाईवे भी है.

14 देशों से होकर गुजरता है

उत्तर अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ने वाला पैन अमेरिका हाईवे दुनिया की सबसे लंबी सड़क है. अलास्का से शुरु होकर यह सड़क अर्जेंटीना में खत्म होती है. 2 महाद्वीपों को जोड़ने वाले इस सिंगल रूट को बनाने का सबसे पहला खयाल 1923 में आया था. इस हाईवे का निर्माण कुल 14 देशों ने मिलकर किया है. इन देशों के नाम हैंयूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना यह हाईवे कुल 14 देशों, यूएस, पेरू, पनामा, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, निकारागुआ, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना ने मिलकर किया है.

एक हिस्सा आज भी अधूरा…

वैसे तो पूरा हाईवे बिना किसी रुकावट के है, लेकिन करीब 110 किमी के एक हिस्से का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस हिस्से को डारियन गैप कहते हैं और यह पनामा और कोलंबिया के बीच में पड़ता है. दरअसल, डारियन गैप इलाके में अपहरण, ड्रग ट्रैफिकिंग व स्मगलिंग जैसी कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. हालांकि, लोग इस क्षेत्र को अक्सर बोट या प्लेन से बाइपास कर देते हैं.

कितने समय में पूरा हो जाता है सफर?

अगर प्रतिदिन औसतन 500 किलोमीटर का सफर तय किया जाए तो करीब 60 दिन में इस रास्ते को पूरा किया जा सकता है. कार्लोस सांतामारिया नाम के एक साइकलिस्ट ने इस रास्ते को 117 दिन में पूरा किया था. इस कारनामे के लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. अगर इसके सभी रूटों को मिला दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 48,000 किलोमीटर तक हो जाती है. 

यह भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे महंगा फल, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है



Source link

x