Worlds Most Expensive Paintings Salvator Mundi Interchange Nafea Faa Lpoipo
[ad_1]
Most Expensive Paintings : कई लोग घर सजाने या घर को आकर्षित बनाने के लिए पेंटिंग का इस्तेमाल करते हैं. पेंटिंग घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. दुनिया भर में पेंटिंग्स को इतना पसंद किया जाता है कि अब तो कई बड़े ऑफिस की बिल्डिंग में भी बड़ी-बड़ी पेंटिंग देखने के लिए मिलती हैं. पेंटिंग के क्रेज को इस तरह भी समझ सकते हैं कि कुछ पेंटिंग्स के लिए तो बोलियां भी लगाई जाती हैं. पेंटिंग्स की कीमत करोड़ों में भी होती है. आइए आज दुनिया की कुछ सबसे महंगी पेंटिंग्स के बारे में जानते हैं. ये पेंटिंग्स इतनी महंगी हैं कि किसी एक की भी कीमत में आप जीवन भर बैठ कर खा सकते हैं.
Table of Contents
साल्वाडोर मुंडी (Salvator Mundi)
साल्वाडोर मुंडी ईसा मसीह की एक पेंटिंग है. इस पेंटिंग को 1500 ई आसपास लियोनार्डो दा विंची ने बनाया. हां जी, वहीं आर्टिस्ट जिन्होंने मशहूर मोना लीसा की पेंटिंग बनाई हुई है. साल्वाडोर मुंडी में ईसा मसीह आशीर्वाद दे रहे हैं. इस पेंटिंग की नीलामी 2017 में न्यूयॉर्क में हुई थी. तब इसे 3271.02 करोड़ में बेचा गया था.
इंटरचेंज
यह एक ऑयल पेंटिंग है, जिसे कैनवास पर बनाया गया है. इस पेंटिंग के आर्टिकल विलेम डी कूनिंग हैं. विलेम डी कूनिंग ने यह कलाकारी 1955 में बनाई थी. पेंटिंग के लिए बोलियां 2015 में लगाई गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि तब इसे 2179.23 करोड़ में बेचा गया था.
नफिया फा लपोइपो (Nafea Faa Lpoipo)
इस पेंटिंग को 1892 में पॉल गागुइन ने बनाया था. पेंटिंग की नीलामी 2015 में की गई थी. 2015 में इस पेंटिंग के लिए सबसे बड़ी बोली 1525.46 करोड़ रुपये की लगी और इसे खरीद लिया गया. पेंटिंग में 2 लड़कियां दिखाई गई हैं. लड़कियां देशी पोशाक और मिशन पोशाक में है.
नंबर 17A पेंटिंग
नंबर 17A पेंटिंग को जैक्सन पोलक ने बनाया था. इस पेंटिंग की बोली 2016 में लगाई गई थी. पेंटिंग 1452.82 करोड़ में बेची गई.
यह भी पढ़ें – कुशल कारीगर होती हैं मधुमक्खियां! छत्ता टूटने के बाद, बहुत कम समय में बना लेती हैं पहले जैसा
[ad_2]
Source link