WPL 2024: सांसे रोक देने वाला मुकाबला, 1 रन से जीती दिल्ली कैपिटल्स, बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम


नई दिल्ली. रविवार को महिला प्रीमियर लीग में खेले गए एक सांसे रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह. दिल्ली की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक और एलिस कैप्से (48 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से आरसीबी को एक रन से मात दिया.

दिल्ली कैपिटल्स की यह सात मैच में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक से शीर्ष पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट से वह दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 181 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया और आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 180 रन बनाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया था. भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह अंतिम गेंद पर रन आउट हो गई. जब टीम को जीत के लिए एक गेंद में दो रन की जरूरत थी. अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले ऋचा ने 29 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़ित 51 रन बनाये. ऋचा के अलावा आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने 49 रन, सोफी मोलिनेक्स ने 33 रन और सोफी डेविने ने 26 रन बनाए.

आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना (05) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन सोफी मोलिनेक्स और एलिस पैरी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 80 रन की भागीदारी कर टीम को और झटके नहीं लगने दिए. पैरी के रन आएट होने के बाद मोलिनेक्स भी पवेलियन पहुंच गई.



सोफी डेविने (16 गेंद में एक चौके, दो छक्के से 26 रन) और ऋचा ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन बनाकर टीम की उम्मीद कायम रखी. डेविन के आउट होने से सभी की निगाहें ऋचा पर लगी थीं।

जेस जोनासेन के अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन बनाने थे। ऋचा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर दिशा कसात रन आउट हुईं। चौथी गेंद पर ऋचा ने दो रन लिये और अगली गेंद को डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. पर अंतिम गेंद में शेफाली वर्मा और जोनासेन ने ऋचा को आउट कर आरसीबी की गहरा झटका दिया.





Source link

x