WPL 2025 के लिए दो टीमों ने किया अपने रिप्लेसमेंट का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका


WPL 2025

Image Source : X
महिला प्रीमियर लीग

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने विदेशी खिलाड़ियों की सूची में कई बदलाव करने पड़े हैं, क्योंकि चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है और अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने खेल से ब्रेक ले लिया है। RCB ने पहले ही सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर चार्ली डीन को साइन कर लिया था और अब हीथर ग्राहम और किम गर्थ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को भी टीम में शामिल किया है।

आरसीबी में शामिल हुए ये प्लेयर्स

तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ग्राहम, जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं, डिवाइन की जगह लेंगे, जबकि गर्थ इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस की जगह डब्ल्यूपीएल में वापसी करेंगे, जिन्होंने 2024 में आरसीबी के खिताब जीतने वाले अभियान में एक भी मैच नहीं खेला था। आरसीबी ने एक्स पर एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन अपनी भलाई के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले रही हैं और इंग्लिश स्पीडस्टर केट क्रॉस पीठ की चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो जाएंगी। अनुभवी गार्थ तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाएंगे, जिन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए WPL के पहले सीजन में पांच विकेट लिए थे। आरसीबी को एलिस पेरी की फिटनेस पर चिंता है, ऐसे में गार्थ का शामिल होना सही समय पर हुआ है, क्योंकि रेणुका सिंह ठाकुर एकमात्र अन्य अनुभवी भारतीय विकल्प हैं और अब हीथर ग्राहम भी टीम में शामिल हो गई हैं।

यूपी की टीम में हुए बदलाव

दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स को भी अपनी टीम में आखिरी समय में बदलाव करना पड़ा क्योंकि कप्तान एलिसा हीली अपने दाहिने पैर में तनाव की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के बाद से हीली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाई हैं और उन्होंने कहा कि वह एशेज के बाद दो महीने तक आराम करना चाहती हैं और इस समस्या को हमेशा के लिए सुलझाना चाहती हैं। वॉरियर्स ने हीली की जगह वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर चिनेल हेनरी को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा। हेनरी ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और वह ऑलराउंडर के तौर पर ताहलिया मैकग्राथ की जगह लेंगी। 

वॉरियर्स को अब एक नया कप्तान भी नियुक्त करना होगा। चूंकि दीप्ति शर्मा हीली की डिप्टी थीं, इसलिए वह इस पद के लिए शीर्ष दावेदार होंगी, जब तक कि जॉन लुईस और कंपनी अलग दिशा में जाने का विकल्प नहीं चुनती। WPL का तीसरा सीजन 14 फरवरी को वडोदरा में शुरू होगा, जिसमें गुजरात जायंट्स का सामना पहले मैच में गत विजेता आरसीबी से होगा।

यह भी पढ़ें

T20 तो ठीक, लेकिन अब होगी इस खिलाड़ी की असली परीक्षा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम दांव

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह का खास संदेश, शतक देखने के बाद कही ये बात

Latest Cricket News





Source link

x