WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच, कब खेला जाएगा फाइनल?


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (16 जनवरी) को वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मैच गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच

WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (16 जनवरी) को वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वूमेंस टी20 लीग का तीसरा सेशन चार शहरों में खेला जाएगा. इसमें बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी को बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में होगी.

वूमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मैच बड़ौदा में होगा. बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे. इसके बाद एक्शन बेंगलुरु में शिफ्ट होगा, जहां आरसीबी 21 फरवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले WPL सेशन के चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.

Gha xzsaoAAEQtZ 2025 01 fa859e2ce184ead4d55fa04d432e61b5 scaled WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच, कब खेला जाएगा फाइनल?

Gha xzpaoAAX55 2025 01 3e2cfd37bc445790c90de970f38de9cf scaled WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच, कब खेला जाएगा फाइनल?

Gha xzqaIAAMcvA 2025 01 1c59483258e0e312988b3b6e31e857a0 scaled WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच, कब खेला जाएगा फाइनल?

RCB को अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तीन और मौके मिलेंगे. जब वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्ज (UPW), 27 फरवरी को GG और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जहां प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) अंतिम दो लीग मैचों और दो हाई-स्टेक्स प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा.

मुंबई इंडियंस गुजरात और आरसीबी के खिलाफ 10 और 11 मार्च को लगातार घरेलू मैचों के साथ लीग चरण का अंतिम मैच खेलेगी. प्लेऑफ में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 13 मार्च को होने वाले रोमांचक एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. जिसमें विजेता को फाइनल में खेलना का मौका मिलेगा. अंतिम मुकाबला यानी फाइनल शनिवार 15 मार्च को होगा.

homecricket

WPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच गुजरात-बेंगलुरु के बीच



Source link

x