WPL 2025: गुजरात जायंट्स की टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


Ashleigh Gardner

Image Source : GETTY
एश्ले गार्डनर

विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होना जिसके आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान पहले ही बीसीसीआई की तरफ से किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 5 टीमों के प्लेयर्स भी अब जुड़ने शुरू हो गए जिसमें कुछ ने आगामी सीजन को लेकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इसी बीच पहले 2 सीजन में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने वाली गुजरात जाएंट्स की टीम की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है, जिसमें उन्होंने बेथ मूनी की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर प्लेयर एश्ले गार्डनर को नया कप्तान नियुक्त किया है।

गार्डनर ने कप्तान बनाए जाने पर व्यक्त की अपनी खुशी

एश्ले गार्डनर पहले 2 सीजन में भी गुजरात जाएंट्स टीम का ही हिस्सा थी जिसमें उन्होंने बल्ले से जहां 324 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। एश्ले गार्डनर ने गुजरात जाएंट्स टीम का कप्तान बनाए जाने पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि ये मेरे लिए काफी बड़े सम्मान की बात है इस टीम का हिस्सा होने पर मुझे काफी खुशी है और मैं इसका ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए काफी खुश हूं। हमारी टीम में युवा और अनुभवी दोनों तरह की प्रतिभा मौजूद है। मैं इस टीम के साथ मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्सुक हूं। एश्ले गार्डनर ने साल 2023 में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं बेथ मूनी को लेकर बात की जाए तो वह आगामी सीजन में विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका को अदा करेंगे।

गुजरात जाएंट्स 14 फरवरी को खेलेगी अपना पहला मुकाबला

डब्ल्यूपीएल 2025 के सीजन में गुजरात जाएंट्स की टीम को अपना पहला मुकाबला 14 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेलना है। इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले वडोदरा, मुंबई, बेंगलुरु और लखनऊ के मैदान पर खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट का खिताबी मैच 15 मार्च को मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा।

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के सीजन के लिए गुजरात जाएंट्स की टीम:

एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, डायलन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्डट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डीएंड्रा डोटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक।

ये भी पढ़ें

डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में शामिल किए जाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

Latest Cricket News





Source link

x