WPL 2025 से टीम का बड़ा ऐलान, इस भारतीय प्लेयर को बनाया गया कप्तान
यूपी वारियर्स की टीम
यूपी वॉरियर्स ने 2025 महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पहले भारत की सीनियर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अपनी नई कप्तान नियुक्त किया है। इस बदलाव का कारण था कि पहले दो सीजन में टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली ने घोषणा की थी कि वह महिला टी20 विश्व कप 2024 और महिला एशेज के बाद अपने पैर की चोट का इलाज करवाने के लिए कुछ महीनों का ब्रेक लेंगी। इसके चलते वॉरियर्स को कप्तान बदलने का निर्णय लेना पड़ा।
सौंपी गई कप्तानी
दीप्ति शर्मा इस नए कप्तानी के अवसर के लिए उत्सुक थीं, और अफवाहें थीं कि वह टीम में बदलाव की तलाश कर रही थीं ताकि नेतृत्व की भूमिका पा सकें। हालांकि, हीली की चोट के कारण दीप्ति शर्मा को वॉरियर्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। पिछले दो सीजन में दीप्ति शर्मा आधिकारिक तौर पर हीली की डिप्टी थीं और उन्हें स्टैंड-इन कप्तान बनाए जाने की उम्मीद थी।
शर्मा की कप्तानी के कारण वॉरियर्स को अपने विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में थोड़ी अधिक स्वतंत्रता मिली है। टीम में चारमरी अथापथु, सोफी एक्लेस्टोन और ताहलिया मैकग्राथ की जगह तय है, जबकि चिनेल हेनरी (जो हीली की जगह टीम में शामिल हुईं हैं), अलाना किंग और ग्रेस हैरिस भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
इस दिन खेलेगी पहला मैच
यूपी वॉरियर्स ने 2023 में उद्घाटन सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन पिछले सीजन में वे शीर्ष तीन में जगह बनाने में विफल रहे। इस बार, वॉरियर्स 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब यूपी वॉरियर्स लखनऊ में अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम में वॉरियर्स के चार मैच निर्धारित हैं, जिनमें से तीन मैच 3, 6 और 8 मार्च को खेले जाएंगे।
WPL 2025 के लिए यूपी वारियर्स टीम: दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, चमारी अथापथु, अलाना किंग, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री, अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल और क्रांति गौड़