WPL 2025 Auction: टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी पर पैसा की बरसात, हुई घर वापसी



deandra dottin 2024 12 f07c495d8bec3748b650db42170c2893 WPL 2025 Auction: टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी पर पैसा की बरसात, हुई घर वापसी

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन की वूमेंस प्रीमियर लीग में घर वापसी हुई है. डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में डॉटिन को उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात जॉयंट्रस ने अपने साथ जोड़ लिया है. डॉटिन को गुजरात ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. उन्हें फ्रेंचाजी ने 1.7 करोड़ की बोली लगाकर नीलामी में अपने साथ जोड़ा. डिएंड्रा महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 38 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया था.

FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:29 IST



Source link

x