wrestlers meetings today live updates Govt invites for talks bajrang punia sakshi malik brij bhushan sharan singh
Wrestlers Meeting Latest Updates LIVE: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों और सरकार के बीच डेडलॉक खत्म होता नजर आ रहा है. सरकार की तरफ से बुलावे के बाद पहलवान आज बुधवार (7 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री से मिलने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान बातचीत के लिए पहुंचे हैं.
एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत का आमंत्रण भेजा था. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है.
केंद्रीय मंत्री के बुलावे के बाद बुधवार को पहलवानों ने सोनीपत में बैठक की और बैठक में जाने का फैसला किया. इसके बाद पहलवान बातचीत करने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इसके पहले 3 जून को आंदोलन कर रहे पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसे सरकार की तरफ से पहलवानों के मामले में डेडलॉक तोड़ने की कोशिश के तौर पर देखा गया था.
गृह मंत्री से मुलाकात के दो दिन बाद 5 जून को साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़े कुछ काम निपटाने के लिए ऑफिस गए थे. दावा किया जाने लगा कि इन पहलवानों ने खुद को प्रदर्शन से दूर कर लिया. हालांकि, दोनों ने साफ कर दिया था कि उन्होंने अपनी लड़ाई नहीं छोड़ी है. ये भी कहा कि नौकरी छोड़नी पड़ी तो छोड़ देंगे.
बता दें, 23 अप्रैल को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जंतर मंतर पर धरना शुरू किया था. 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस थाने में पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें एक एफआईआर नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है.