Wrestlers Protest: खाप-पंचायतें बढ़ाएगी सरकार की मुश्किलें, आंदोलन की बनाई जा रही है रणनीति, 2 जून को कुरुक्षेत्र में होगी महापंचायत



<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हरियाणा में विरोध बढ़ता जा रहा है. अब सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने महिला पहलवानों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. जिसके लिए 2 जून को हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में उत्तर भारत की सभी खापों की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में आंदोलन की घोषणा की जा सकती है. सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने मंगलवार को जींद में हुई सरपंचों की रैली में इस महापंचायत ऐलान किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;एकजुट होकर करना पड़ेगा आंदोलन&rsquo;</strong><br />सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण का कहना है कि सभी लोगों के द्वारा अपनी-अपनी मांगों के लिए अलग-अलग आंदोलन किया जा रहा है. महिला पहलवानों, सरपंचों, कर्मचारियों, किसान, मनरेगा मजदूरों द्वारा अलग-अलग आंदोलन चलाए जा रहे है. इस तरफ से अलग-अलग आंदोलन चलाकर सरकार से जीतना मुश्किल है. ऐसे में अगर सरकार को झुकाना है तो एक होकर आंदोलन करना पड़ेगा. जिसके लिए कुरुक्षेत्र में दो जून को सर्वजातीय सर्वखाप की महापंचायत होनी है. इस महापंचायत में लोकतंत्र को बचाने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा. जिसका मुख्य एजेंड़ा पहलवान बेटियों को न्याय दिलाना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार&rsquo;</strong><br />सूबे सिंह समैण ने कहा कि सरपंच, मनरेगा मजदूर, कर्मचारी, किसान और अन्य जो भी संगठन आंदोलन कर रहे है उन सभी का एक साझा आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी खापों को निमंत्रण दिए जाने का काम बुधवार से शुरू होगा. समैण ने कहा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तानाशाही की जा रही है और सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. आंदोलनों को कुचला जा रहा है. वहीं सरकार आरोपी बृजभूषण शरण को बचाने के हर हथकंडे अपना रही है. जिसके लिए देश की शान पहलवान बेटियों को भी सड़कों पर घसीटा जा रहा है. समैण ने इस महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Student Protest: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों की हड़ताल से कॉलेज पर लटका ताला" href="https://www.abplive.com/states/punjab/punjabi-university-students-protest-against-punjab-government-2420617" target="_blank" rel="noopener">Student Protest: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों की हड़ताल से कॉलेज पर लटका ताला</a></strong></p>



Source link

x