Wrestlers Protest Against Brij Bhushan Sharan Singh Anurag Thakur Says Sports And Players Both Are Important ANN


Anurag Thakur On Wrestlers Protest: पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. गुरुवार (1 जून) को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप महापंचायत हुई. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का पहलवानों के विरोध को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “हम संवेदनशील तरीके से इस विषय से निपट रहे हैं.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “खिलाड़ियों ने कमेटी बनाने, एफआईआर दर्ज कराने सहित जो भी मांगें की हैं, उन्हें पूरा कर दिया गया है. मामले में जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है और खिलाड़ियों को जांच खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. खेल और खिलाड़ी दोनों ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. 

सर्व खाप पंचायत का फैसला सुरक्षित 

वहीं, सोरम गांव में हुई महापंचायत में सर्व खाप ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस पंचायत में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल हुए. अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार (2 जून) को खाप पंचायत की बैठक होगी और आज का फैसला सबके सामने रखा जाएगा और उसके बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा. 

“दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए”

इससे पहले जब खिलाड़ियों ने गंगा में मेडल बहाने का ऐलान किया था तब भी अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था, “खिलाड़ियों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि किसी खिलाड़ी का नुकसान हो. पहलवानों की मांग पर कमेटी का भी गठन कर दिया गया, जो महासंघ का काम देख रही है. खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए.”

“राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे”

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “योद्धाओं की कोई जाति नहीं होती. पांच तारीख को ये मीटिंग कर रहे हैं तो करें, हम भी करेंगे. हर खाप हर समाज की मीटिंग करेंगे. हम इंटरनेशनल फेडरेशन में भी जाएंगे. खाप चौधरियों की एक कमेटी बनेगी और राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे.”

ये भी पढ़ें: 

पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- ‘फैसला यहां का सुरक्षित, लेकिन…’, हिंदू-मुस्लिम, लालू परिवार तक का भी किया जिक्र



Source link

x