Wrestlers Protest Against Brij Bhushan Sharan Singh Vinesh Phogat Big Statement Bajrang Punia Sakshi Malik
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार (7 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की, जो साढ़े पांच घंटे चली. इसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों में से बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तो मौजूद हैं, लेकिन विनेश फोगाट मीटिंग में नहीं हैं. इस बीच विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा, ”सारे पत्थर नहीं होते हैं मलामत का निशां. वो भी पत्थर है जो मंजिल का निशां देता है.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आंदोलन की अगुआई कर रहे पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं क्योंकि वह हरियाणा के अपने गांव बलाली में हैं जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत का आयोजन हो रहा है. दरअसल खिलाड़ी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वे तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता जिस पर कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
मामला क्या है?
बृजभूषण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप है. सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों 23 अप्रैल से दोबारा जंतर-मंतर पर धरने शुरू किया था, लेकिन लेकिन 28 मई को नई संसद के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उन्हें धरना स्थल से हटा दिया गया.
सारे पत्थर नहीं होते हैं मलामत का निशाँ
वो भी पत्थर है जो मंज़िल का निशाँ देता है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 7, 2023