Wrestlers Protest: Bajrang Punia Claimed E Minor Girls Father Said That There Is Pressure On Me


Wrestlers Protest News Today: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों में एक नाबालिग के बयान बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर अब ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को कहा कि लड़की के नाबालिग होने या न होने पर ही उसके परिवार के सदस्य ही सही जानकारी दे सकते हैं. 

बजरंग पूनिया ने कहा कि नाबालिग के पिता ने बोला है कि मुझ पर दवाब है. इसलिए उन्होंने बयान बदले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार डिप्रेशन में था. अगर बृजभूषण जैसे लोग बाहर घूमते रहेंगे तो लड़कियों को तोड़ेंगे ही. दुखद बात यह है कि फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं कि पहलवान मंत्रियों के साथ समझौता कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिल चुके हैं. सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि हमारी मांगें सुनी जाएंगी. अगर जरूरी हुआ तो हम 15 जून के बाद विरोध प्रदर्शन करेंगे और हमारे विरोध शुरू करने के बाद कोई भी पहलवान अपने सरकारी कर्तव्यों को फिर से शुरू नहीं करेगा. अगर हम अपना विरोध फिर से शुरू नहीं करते हैं, तो सभी पहलवान अपनी सरकारी नौकरी पर लौट आएंगे. 



Source link

x