Wrestlers Protest Live Updates Hunger Strike India Gate Delhi Vinesh Phogat Sakshi Malik Brij Bhushan Sharan Singh


Wrestlers Protest Live Updates: WFI चीफ ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे चुके प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब नया एलान कर दिया है. पहलवानों ने एलान किया है कि वह मेडलो को हरिद्धार की गंगा में बहाने जा रहे हैं. आज शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे. पहलवानों ने ये भी कहा कि गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

आज (30 मई) संयुक्त किसान मोर्चा और पहलवानों के बीच बैठक हुई, जिसमें बजरंग पूनिया ने पहलवानों का प्रतिनिधित्व किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने यह आश्वासन दिया कि जब तक इन पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता बृजभूषण सिंह गिरफ्तार नहीं होते संघर्ष जारी रहेगा. वहीं बजरंग पूनिया ने भी साथ चलने और जो भी फैसला किसान मोर्चा लेगा उसको मानने को लेकर सहमति जताई.

कैसे खत्म हुआ था पहलवानों का विरोध प्रदर्शन
28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले पहलवान नई संसद की ओर कूच कर रहे थे. नए संसद भवन की ओर कूच करने से रोके जाने पर विनेश फोगाट, उनकी बहन संगीता फोगट और अन्य पहलवानों ने सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया. इसके कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों में धक्का-मुक्की हुई. जब वे धरना देने के लिए सड़क पर बैठ गए तो उन्हें घसीटकर ले जाया गया और पुलिस वैन डाल दिया गया. इस दौरान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और उनके समर्थकों सहित सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया. हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया.



Source link

x