Wrestlers Protest Mahapanchayat Held Soon Bajran Punia Will Decide Date Sakshi Malik Vinesh Phogat


Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विद्रोह बढ़ता ही जा रहा है. पहलवान किसी भी हालत में पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि शनिवार को साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद अमित शाह ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है. वहीं अब पहलवानों ने महापंचायत करने का फैसला किया है.

रविवार 4 जून को बजरंग पूनिया सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और वहां उन्होंने ऐलान किया कि अभी कोई फैसला नहीं लिया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर बुलाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें सभी खाप पंचायतें भी शामिल होंगी.

तीन से चार दिन में लिया जाएगा फैसला

बजरंग पूनिया ने कहा कि इस महापंचायत को लेकर तीन से चार दिन में फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे में भी सूचित कर दिया जाएगा. इस पंचायत के समर्थन में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें:-

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन बाद भी फरार हैं ये आरोपी, तीन इनामी शूटर भी गिरफ्त से



Source link

x