Wrestlers Protest: RLD President Jayant Chaudhary Attacks Bjp Government While Supporting Players


Jayant Chaudhary On Wrestlers Protest: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पहलवानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार (4 जून) को कहा, “सरकार 9 साल का जश्न मना रही है. क्या 9 साल पहले कभी हुआ कि लड़कियों की जात देखी गई. इस देश में एक ही प्रतिभाशाली युवक है जय शाह (Jay Shah), उसी को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना दो. खिलाड़ी को भी मत बनाओ, कोई कुछ नहीं कहेगा.”

जयंत चौधरी ने आगे कहा, “पहलवान जो भी नीतियां बनाएंगे हम उनके साथ हैं. मैं किसी भी आक्रामक फैसले का समर्थन नहीं करूंगा. चढ़ाई एक दम नहीं होगी, एक कदम लेकर देखना होगा, संगठित होना होगा. मैं इसका समर्थन करूंगा कि जब लड़ाई एक हो तो मंच भी एक ही सजना चाहिए.” पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए

पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं जिनमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. बीते मंगलवार को साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट समेत कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे. 

सरकार को नौ जून तक का दिया समय 

ये सभी पहलवान गंगा नदी में अपने मेडल बहाने गए थे, लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया था और वापस लौट गए थे. इसके बाद पहलवानों के समर्थन में पहले यूपी के मुजफ्फरनगर और फिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत हुई थी. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई और सरकार को इस मसले पर कार्रवाई के लिए नौ जून तक का समय दिया था. खाप ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो किसान नौ जून को प्रदर्शनकारी पहलवानों को लेकर जंतर-मंतर जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 

Odisha Train Accident: ‘CAG रिपोर्ट की चेतावनियों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?’ प्रियंका गांधी बोलीं- रेल मंत्री जी…



Source link

x