Wrestlers Protest Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajranj Punia Meets Amit Shah


Wrestlers Meeting: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मीटिंग अमित शाह के आवास पर करीब 2 घंटे चली जिसमें पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग के साथ-साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया है.

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों की यह मीटिंग शनिवार रात 11 बजे हुई जिसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल थे. अमित शाह ने पहलवानों से उस समय मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के जांच करने का आश्वासन दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये आश्वासन

इस मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दिया और जल्द से जल्द एक्शन की मांग की, जिसके बाद अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, पुलिस मामले जांच कर रही है. जब पहलवान मामले को लेकर जल्दी की मांग करने लगे तो करीब 2 घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें. 

इसके अलावा अमित शाह ने  पहलवानों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए? वहीं दूसरी ओर रविवार को बजरंग पूनिया सोनीपत पहुंचे और कहा कि अभी कोई फैसला न लिया जाए. जल्द ही सभी संगठनों को एक साथ बुलाकर बड़ी पंचायत की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:-

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन बाद भी फरार हैं ये आरोपी, तीन इनामी शूटर भी गिरफ्त से बाहर 



Source link

x