Wrestlers Protest Sexual Harassments Delhi Police Photo Video Proof Against Brij Bhushan Sharan Singh  | Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न, पीछा करना… फोटो-वीडियो समेत बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट में ये सबूत


Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है. चार्जशीट में महिला पहलवानों की यौन उत्पीड़न की छह शिकायतों में कम से कम 4 में फोटो सबूत और तीन मामलों में वीडियो सबूत का हवाला दिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (15 जून) को बृजभूषण शरण के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, मारपीट और पीछा करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में 22 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा पॉक्सो से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अलग चार्जशीट भी दायर की थी, जिसमें बृजभूषण के खिलाफ केस रद्द करने की बात कही गई है, क्योंकि नाबालिग शिकायतकर्ता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान वापस ले लिया था.

अलग-अलग कार्यक्रमों की फोटो

इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, चार्जशीट में हर शिकायत का अलग से जिक्र किया गया है. छह पहलवानों ने अपनी शिकायतों में कई घटनाओं का उल्लेख किया है. प्रत्येक शिकायत के लिए गवाहों, फोटो या वीडियो की पुष्टि करने का दावा किया गया है. चार मामल में फोटो साक्ष्य लगाए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि ये तस्वीरें, मेडल अवार्ड समारोह, ग्रुप फोटो और अन्य कार्यक्रमों की हैं. कुछ तस्वीरों को पहलवानों ने दिया था जबकि अन्य को दूसरे स्रोतों से हासिल किया गया है.

सभी गवाहों के बयान चार्जशीट में नहीं

इसके पहले पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि पुलिस टीम ने जांच के दौरान 200 से अधिक गवाहों के बयान लिए थे लेकिन इनमें से उन्हीं बयानों को चार्जशीट में शामिल किया गया है जो प्रासंगिक हैं और आरोपों का समर्थन करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में छह पहलवानों की गवाही, 70-80 गवाहों के बयान और तकनीकी सबूत जैसे फोटो, वीडियो और कॉल डिटेल रिकॉर्ड को शामिल किया गया है. सूत्रों ने हवाले से कहा है कि पुलिस ने शिकायतों की पुष्टि के लिए फोटो और वीडियो साक्ष्य का हवाला दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट में चश्मदीद गवाहों, प्रतिभागियों, टूर्नामेंट के रेफरी और कर्मचारियों के बयान शामिल हैं. मामले में और गवाहों या फिर इससे जुड़े अन्य सबूतों के मिलने पर अलग से पूरक चार्जशीट दायर की जाएगी.

यह भी पढ़ें

Manipur Violence: ‘मणिपुर में लीबिया जैसे हालात’, रिटायर्ड जनरल का छलका दर्द तो Ex आर्मी चीफ ने पीएम से की ये अपील



Source link

x