Wrestlers Protests Against Delhi Police Went Office Of Brij Bhushan Sharan Singh With Victim Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajrang Punia Reacts
Wrestlers Protests: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच तकरार जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में शुक्रवार (9 जून) को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों पर नफरती भाषण का कोई मामला नहीं बनता है.
इसके साथ ही पुलिस पहलवान संगीता फोगाट को लेकर सांसद बृजभूषण सिंह के दफ्तर पहुंची ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके. बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
पुलिस के दफ्तर में आने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे पास कोई नहीं आया है और न ही हमसे कोई पूछताछ हुई है.
मामले में गवाह और इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने भी शुक्रवार को दावा किया कि उनके सामने कुछ महिला पहलवानों के साथ बृजभूषण सिंह ने अभद्र व्यवहार और गलत हरकत की थी. इससे एक दिन पहले गुरुवार (8 जून) को नाबालिग के पिता ने दावा किया था कि उसने सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने जो पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई गई वीडियो क्लिप में कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे हैं, जो जंतर-मंतर पर नारे लगा रहे हैं. पहलवानों के खिलाफ नफरती भाषण का कोई केस नहीं बनता है. प्रदर्शनकारी पहलवान-बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और अन्य इस वीडियो क्लिप में कोई ऐसा नारा लगाते नहीं नजर आ रहे हैं.
महिला पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के ऑफिस पहुंचीं
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वो संगीता फोगाट को बृजभूषण सिंह के ऑफिस लेकर पहुंची. सिंह का ऑफिस और घर एक ही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों हवाले से बताया कि करीब डेढ बजे संगीता फोगाट को लेकर महिला अधिकारी उनके ऑफिस पहुंचे थे. वे करीब आधा घंटे तक वहां रूके. उन्होंने फोगाट से घटनाक्रम को दोहराने और उन स्थानों को याद करने के लिये कहा जहां उत्पीड़न हुआ था.
इसके कुछ ही देर बाद इसको लेकर विनेश फोगाट ने ट्वीट किया कि बृजभूषण सिंह की यही ताकत है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है.
उन्होंने कहा, ”पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं.” इसी तरह के ट्वीट दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने भी किए.
गवाह रेफरी जगबीर सिंह ने किया ये दावा
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के रेफरी जगबीर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया कि उनके सामने कुछ महिला पहलवानों के साथ बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने अभद्र व्यवहार किया. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी जगबीर सिंह का बयान दर्ज किया था. जगबीर सिंह ने पुलिस को बताया है कि साल 2022 में लखनऊ में एक इवेंट के दौरान सिंह ने एक महिला पहलवान के साथ गलत हरकत की थी.
जगजीत सिंह का कहना है कि वो खुद उस इवेंट में मौजूद थे. फोटो सेशन चल रहा था के दौरान ये हरकत हुई थी. जगजीत सिंह का कहना है कि किसी महिला या लड़की को जिस तरह से नहीं छूना चाहिए उसी तरीके से बृजभूषण सिंह ने उस लड़की को छुआ था. उन्होंने इसके अलावा थाईलैंड के फुकेट और बुलगारिया की घटनाओं का भी जिक्र किया है.
जगजीत सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जांच सही तरीके से हो पाएगी क्योंकि जब दिल्ली पुलिस सुनना ही नहीं चाह रही है तो फिर वह जांच किस तरह से करेगी. उन्होंने दावा किया कि संघ में जो सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी है वो सिर्फ कागजों में है.
मामले में आया नया मोड
नाबालिग पहलवान के पिता ने गुरुवार (8 जून) को पीटीआई को बताया कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे. उन्होंने कहा कि यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाये.
उनसे जब पूछा गया था कि अब वह अपनी बात से क्यों पलट रहे हैं? उन्होंने कहा अब जब बातचीत शुरू हो गई है तो सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप ट्रायल) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है. मेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारूं.
सरकार और पहलवानों में हुई बातचीत में क्या हुआ था?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ बैठक की थी. इसके बाद तय हुआ था कि दिल्ली पुलिस मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल करेगी. सरकार ने कहा था कि 28 मई को दर्ज की गई एफआईआर भी वापिस लेंगे. इसको देखते हुए पहलवानों ने 15 जून आंदोलन को स्थगित कर दिया है.