WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला


shan masood

Image Source : GETTY
शान मसूद

Pakistan vs West Indies Multan Test in WTC: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दो टीमें तो तय हो चुकी हैं। इस बार जून में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इसके बाद भी इसके तहत बचे हुए कुछ मैच खेले जाने हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जो काफी पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर है, वो अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। सीरीज के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि इस सीरीज में जीत हार से किसी की भी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

मुल्तान में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है। इसका पहला मुकाबला 17 जनवरी यानी शुक्रवार से शुरू होगा। वैसे तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस सीरीज में हार जीत से कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम के लिए ये सीरीज इसलिए अहम हो सकती है क्योंकि फरवरी में ही वहां पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। वैसे तो टेस्ट और वनडे में काफी अंतर है, लेकिन फिर भी खिलाड़ी को अपनी फार्म को बरकरार रखने में जरूर मदद मिलती है। वेस्टइंडीज की टीम ना तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ कर पाई है और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। 

वेस्टइंडीज ने पुख्ता की अपनी तैयारी 

वेस्टइंडीज की टीम पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी है और रावलपिंडी में पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेल चुकी है, जिसमें उसकी तैयारी ठीकठाक ​दिखी है। खास तौर पर युवा बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर अपनी तैयारी दिखा दी है। अगर टेस्ट में भी उन्होंने यही क्रम जारी रख तो फिर पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। सीरीज के लिए पाकिस्तान ने इमाम-उल-हक को वापस बुलाया है। वे सैम अयूब की जगह लेंगे, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वापसी मैच में इमाम उल हक कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

पाकिस्तान की पूरी टीम: इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, कामरान गुलाम, सलमान आगा, नोमान अली, रोहेल नजीर, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, साजिद खान, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, काशिफ अली। 

वेस्टइंडीज की पूरी टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कावेम हॉज, मिकाइल लुइस, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, कीसी कार्टी, गुडाकेश मोटी, जोशुआ दा सिल्वा, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन। 

यह भी पढ़ें 

राशिद खान बड़ा करिश्मा करने के लिए तैयार, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया, किसे मिलेगी एंट्री और किसका होगा पत्ता साफ

Latest Cricket News





Source link

x