WTC के इतिहास में टूटा टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मात देने के साथ कर दिया ये कारनामा


Sri Lanka vs Australia

Image Source : AP
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2023-25 के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा श्रीलंका में भी देखने को मिला जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करने के साथ WTC के इतिहास में टीम इंडिया के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबले गॉल के स्टेडियम में खेले गए जिसमें पहले मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां पारी और 242 रनों से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे मैच को वह 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी WTC के एक साइकल में सबसे ज्यादा जीत में भारत का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का अभी फाइनल मुकाबला जून के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और उससे पहले ही उन्होंने WTC के एक साइकल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के भारतीय टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टीम इंडिया ने साल 2019-21 में खेली गई पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकल में कुल 12 मैच जीते थे तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC 2023-25 के साइकल में कुल 13 मुकाबले जीतने के साथ अब टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस WTC के साइकल में आखिरी द्विपक्षीय सीरीज भी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद जीती श्रीलंका में सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ गॉल के स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रही। इस सीरीज में कंगारू टीम की तरफ से उनके कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा का जहां बल्ले से कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में मैथ्यू कुहनेमन और नाथन लायन का कमाल देखने को मिला। अब कंगारू टीम को श्रीलंका में 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने जाएगी।

ये भी पढ़ें

SA20 का फाइनल खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने कैंसिल की अपनी शादी, फिर भी टीम को मिल गई हार

SL vs AUS: तेज गेंदबाज अचानक करने लगा ऑफ स्पिन, विकेट लेकर सभी को दिया चौंका; देखें VIDEO

Latest Cricket News





Source link

x