WTC: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया खेल सकती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, ये हैं समीकरण
गाबा में 18 दिसंबर को क्या होगा, ये कहना मुश्किल है, लेकिन मैच काफी रोचक दौर में पहुंच चुका है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। हालांकि पहले केएल राहुल और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम इंडिया को मुकाबले में जिंदा रखा है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने छोटी छोटी पारियां खेलकर मैच में रोमांच भर दिया है। इन दोनों की पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया फालोऑन टालने में कामयाब रही है, नहीं तो अभी तक तस्वीर कुछ अलग भी हो सकती थी। अब सवाल ये है कि अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह से एंट्री कर सकती है। इसके समीकरण और सिनेरियो क्या हैं। चलिए आपको पूरा हाल समझाते हैं।
तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने की संभावना
इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज बराबरी पर है। पहला मैच जहां एक ओर टीम इंडिया ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया था। यानी सीरीज बराबरी पर है। अब तीसरा मैच जारी है। जिसके चार दिन हो चुके हैं। अभी तक की कंडीशन की बात की जाए तो यही लगता है कि मैच ड्रॉ हो जाएगा। दरअसल इस मैच में बारिश ने काफी खलल डाला, इससे दोनों टीमें दो चार हुईं। इसलिए आखिरी दिन तक ये मैच जा रहा है और इस बात की संभावना काफी कम है कि रिजल्ट निकल पाएगा। दोनों टीमें की अभी तक पहली ही पारी समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में ये उम्मीद लगाना कि कौर जीतेगा और कौन हारेगा बेमानी होगी।
टीम इंडिया को बचे हुए सीरीज के दोनों मैच जीतने होंगे
इस बीच मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्या समीकरण बनेंगे, ये काफी रोचक है। अगर टीम इंडिया आखिरी के दो मैच यानी चौथा और पांचवां मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो फिर टीम इंडिया पक्के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, उसे किसी भी दूसरी टीम के भरोसे रहने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर बचे हुए दो में से भारतीय टीम एक मैच जीत जाती है और दूसरा हार जाती है। यानी सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होती है तो टीम इंडिया के लिए संभावना तो रहेगी, लेकिन उसे दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा।
अगर हारे तो श्रीलंका पर निर्भर करेगा फाइनल
अगर सीरीज की बराबरी पर खत्म होती है तो उम्मीद करनी होगी कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका जाए तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़े। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया फाइनल में जा सकती है। यानी बहुत सारे गुणा गणित है। टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ये आखिरी सीरीज है। यानी दो और मैच खेलकर भारत का सफर समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। उम्मीद करनी चाहिए कि टीम इंडिया यही दो मैच जीतकर अपनी जगह डब्ल्यूटीसी फाइनल में पक्की कर ले।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: क्या गाबा में आखिरी दिन भी होगी बारिश, कहीं टीम इंडिया फंस तो न जाए
फालोऑन टलते ही आकाश दीप ने दिखाए अपने तेवर, पैट कमिंस बोले बस आज यहीं तक