WTC में पहले नंबर पर पहुंचे नाथन लायन, दुनियाभर के बॉलर्स को छोड़ा पीछे, कमिंस का भी रिकॉर्ड टूटा
Nathan Lyon Wickets In World Test Championship: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। टीम ने पारी और 242 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश ने शतक लगाए, तो वहीं गेंदबाजी में नाथन लायन ने दमदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबला जीतने में सफल रही।
Table of Contents
मैच में नाथन लायन ने हासिल किए 7 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं और उन्होंने पैट कमिंस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। लायन के नाम अब WTC में 203 विकेट हो गए हैं। वहीं कमिंस ने WTC में कुल 200 विकेट हासिल किए थे। अब लायन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट लेने के मामले में सभी गेंदबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:
- नाथन लायन- 203 विकेट
- पैट कमिंस- 200 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 195 विकेट
- मिचेल स्टार्क- 168 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 168 विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 49 मैचों में अभी तक 203 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 10 बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं। मौजूदा समय में नाथन लायन की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच मुकाबले जिताए हैं। उनकी गेंदों को समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। लायन WTC में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले पैंट कमिंस WTC में 200 विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ले चुके 500 से ज्यादा विकेट
नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद से ही दमदार प्रदर्शन की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कड़ी बन गए और उन्होंने अभी तक 135 टेस्ट मैचों में कुल 546 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 29 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा
IND vs ENG: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पिच से किसे मिल सकती है मदद