WTC Final: ओवल में टीम इंडिया के आगे अलग चुनौती, खूब रन बनाता है ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, 100 के करीब है औसत



Steve Smith AP 900C WTC Final: ओवल में टीम इंडिया के आगे अलग चुनौती, खूब रन बनाता है ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, 100 के करीब है औसत

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में 7 जून से भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) से होगा. मामला आईसीसी ट्रॉफी है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए कोई कसर बाकी रखने को तैयार नहीं हैं. टीम इंडिया की नजर ‘फाइनल पंच’ मारकर ICC ट्रॉफी का अपना कई साल का ‘सूखा’खत्‍म करने पर है. बता दें, भारतीय टीम बीते 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.टीम ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.WTC फाइनल लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर होगा जहां ऑस्‍ट्रेलिया टीम का एक दिग्‍गज भारतीय टीम की राह में बड़ी अड़चन खड़ी कर सकता है.

केनिंगटन ओवल मैदान पर स्‍टीव स्मिथ का बैटिंग रिकॉर्ड जबर्दस्‍त है.स्मिथ ने इस मैदान पर अब तक तीन टेस्‍ट (तीनों ही इंग्‍लैंड के खिलाफ)खेले हैं, इन तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 391 रन (औसत 97.75) बनाए हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्‍लेबाज और पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith)के लिए Kennington Oval मैदान रनों से भरपूर साबित होता आया है. स्मिथ ने इस मैदान पर अब तक तीन टेस्‍ट (तीनों ही इंग्‍लैंड के खिलाफ) खेले हैं, इन तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 391 रन (औसत 97.75) बनाए हैं. स्‍वाभाविक है कि ओवल मैदान पर स्मिथ भरपूर आत्‍मविश्‍वास के साथ उतरेंगे. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने प्रमुख कारगर रणनीति बनाकर उन्‍हें जल्‍दी पवेलियन लौटाने की होगी.

ओवल में तीन टेस्‍ट में बना चुके दो शतक
ओवल मैदान पर स्मिथ ने अपना पहला टेस्‍ट अगस्‍त 2013 में खेला था जिसमें उन्‍होंने पहली पारी में 138 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए थे.अगस्‍त 2015 में हुए टेस्‍ट की एकमात्र पारी में वे 143 रन बनाने में सफल रहे थे जबकि सितंबर 2019 में इस मैदान पर अपने तीसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने 80 और 23 रन का स्‍कोर बनाया था.

भारत के खिलाफ 18 टेस्‍ट में बना चुके 1887 रन
स्मिथ भारत के खिलाफ अब तक 18 टेस्‍ट खेल चुके हैं जिसमें उन्‍होंने 65.06 के औसत से 1887 रन बनाए हैं, इसमें आठ शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई मैदानों पर स्मिथ ने भारत के खिलाफ 8 टेस्‍ट में 83.23 के औसत से 1082 रन और भारतीय मैदानों पर 10 टेस्‍ट में 50.31 के औसत से 805 रन (तीन शतक और एक अर्धशतक) बनाए हैं. समग्र रूप से देखें तो स्मिथ 96 टेस्‍ट में अब तक 59.80 के औसत से 8792 रन बनाए हैं, इसमें 30 शतक और 37 अर्धशतक हैं.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Steve Smith, World Test Championship Final, WTC Final



Source link

x