wtc final 2023 ind vs aus indian team only once chase 400 plus target against west indies । Test क्रिकेट में सिर्फ 1 बार टीम इंडिया ने किया ये करिश्मा, अब भारत को करना होगा 47 साल पुराना कमाल


Indian Test Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Test Team

WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाव में भारतीय टीम 296 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग्स में 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे टीम इंडिया को WTC का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट मिला है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतिहास में सिर्फ चार बार ही 400 से ज्यादा का रनों का टारगेट चेस हुआ है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इन टीमों ने चेस किया 400 प्लस का टारगेट 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेस करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम है। वेस्टइंडीज ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रनों का टारगेट चेस किया था। तब विंडीज ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। साल 2008 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रनों का टारगेट चेस किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का टारगेट सिर्फ 3 विकेट खोकर ही चेस कर लिया था। टीम इंडिया ने 47 साल पहले 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रनों का टारगेट चेस किया। 

टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों का टारगेट चेस करने वाली टीमें: 

वेस्टइंडीज- 418 रन, साल 2003 

साउथ अफ्रीका- 414 रन, साल 2008 
ऑस्ट्रेलिया- 404 रन, साल 1948 रन
भारत- 403 रन, साल 1976 

20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट मिला है। अगर टीम इंडिया ये टारगेट चेस कर लेती है, तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेस करने वाली टीम बन जाएगी। वहीं, भारत ने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रनों का टारगेट 1976 में चेस किया है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को 47 साल पुराना कमाल दोहराना होगा।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x