WTC Final 2023 ind vs aus live updates and scorecard india vs australia live cricket team । भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, जीत के लिए चाहिए इतने रन
IND vs AUS WTC Final 2023 Day 5 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आज मैच में पांचवें और आखिरी दिन का खेल हो रहा है। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट की। चौथे दिन तक भारत ने 444 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे।
भारत ने की शानदार शुरुआत
भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाए। लेकिन गिल 18 रन के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 27 रनों का ही योगदान दे पाए। भारत के लिए विराट कोहली 44 रन, अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के ऊपर ही भारतीय टीम को मैच जिताने का दरोमदार है।
47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट मिला है। अगर टीम इंडिया ये टारगेट चेस कर लेती है, तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेस करने वाली टीम बन जाएगी। वहीं, भारत ने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रनों का टारगेट 1976 में चेस किया है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को 47 साल पुराना कमाल दोहराना होगा।
IND vs AUS WTC Final Day 4: यहां क्लिक करें और देखें स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।