WTC Final Rohit Sharma Virat Kohli Will Surpass MS Dhoni Most ICC Finals Played by Indians | WTC Final में उतरते ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे रोहित और विराट, अश्विन और जडेजा से सचिन को खतरा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। इस फाइनल मैच में उतरते ही रोहित और विराट एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। इस मामले में यह दोनों दिग्गज भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। अगर सबसे खास बात पर ध्यान दें तो सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने की इस लिस्ट में टॉप पर फिलहाल धोनी, रोहित और कोहली कोई नहीं हैं।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी का नाम है युवराज सिंह। उन्होंने साल 2000 आईसीसी नॉकआउट, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 फाइनल, 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी समेत कुल 7 आईसीसी फाइनल खेले हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी। तीनों ने कुल 5-5 फाइनल मुकाबले अभी तक खेले हैं। यानी WTC फाइनल में उतरते ही रोहित और विराट धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।
Virat Kohli
भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
- युवराज सिंह- 7 फाइनल (2000, 2002, 2003, 2007, 2011, 2014, 2017)
- एमएस धोनी- 5 फाइनल (2007, 2011, 2014, 2013, 2017)
- विराट कोहली- 5 फाइनल (2011, 2013, 2014, 2017, 2021)
- रोहित शर्मा- 5 फाइनल (2007, 2013, 2014, 2017, 2021)
- सचिन तेंदुलकर- 4 फाइनल (2000, 2002, 2003, 2011)
- रवींद्र – 4 फाइनल (2013, 2014, 2017, 2021)
- रविचंद्रन अश्विन- 4 फाइनल (2013, 2014, 2017, 2021)
रोहित शर्मा और पैट कमिंस
सचिन तेंदुलकर को पीछे कर सकते हैं अश्विन और जडेजा
हालांकि, फाइनल मुकाबले में अगर रविचंद्रन अश्विन खेलते हैं और रवींद्र जडेजा इस महामुकाबले में उतरते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन और जडेजा ने चार-चार आईसीसी फाइनल खेले हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी चार आईसीसी फाइनल खेले थे। अश्विन का फिलहाल फाइनल में खेलना टीम बैलेंस के हिसाब से खेलना डाइसी लग रहा है। अगर फिर भी वह उतरे और जडेजा जिनका खेलना लगभग तय है। तो यह दोनों मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ सकते हैं। इन दोनों ने पिछली बार 2021 में WTC फाइनल भी खेलेगा। यह दोनों का दूसरा लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो सकता है।