WTC Points Table: पाकिस्तान की अपने ही घर में कटी नाक, सबसे आखिरी नंबर पर पहुंची टीम


shan masood

Image Source : GETTY
शान मसूद

World Test Championship Points Table: पाकिस्तान इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन अभी जारी हैं। बाहर की बात तो छोड़ दीजिए, अब तो टीम अपने घर पर भी मैच नहीं जीत पा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने भी उसके घर में हरा दिया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे नीचे यानी आखिरी पायदान पर पहुंच गया है। इससे ज्यादा बेइज्जती की बात और क्या ही हो सकती है। वेस्टइंडीज से आखिरी टेस्ट हारने के बाद उसकी ये दुर्दशा हुई है। 

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 120 रनों से हराया 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में 120 रन से भारी अंतर से हराने का काम किया है। इससे वैसे तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन इतना जरूर हो गया है कि जो ​वेस्टइंडीज की टीम काफी लंबे वक्त से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर थी, वो अब ऊपर उठ गई है और पाकिस्तानी टीम सबसे नीचे चली गई है। एक ही मैच के बाद इतना असर देखने को मिला है। हालांकि दोनों ही टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से पहले ही बाहर थीं, इसलिए वहां कोई असर नहीं दिख रहा है। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के पीसीटी पर पड़ा मैच के बाद असर 

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले तक पाकिस्तानी टीम आठवें और वेस्टइंडीज की टीम नौवें नंबर पर थी। पाकिस्तान का पीसीटी जहां एक ओर 30.13 का था, वहीं वेस्टइंडीज का पीसीटी 22.22 का था। उसमें अचानक से काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। दूसरा टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान का पीसीटी 27.98 का हो गया है और ये टीम अब आखिरी यानी नौवें नंबर पर पहुंच गई है। उधर बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो उसने मैच जीतने के बाद सीधे नंबर आठ पर छलांग मार दी है और अब टीम का पीसीसीटी 28.21 का हो गया है। 

अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज 

अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के इस संस्करण में केवल दो ही मैच बाकी बचे हैं, जो एक तरह से खानापू​र्ति के लिए ही होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज उनके घर पर खेलने जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही ​विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम बाहर है। इस सीरीज को अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो बस इतना होगा कि उसके पास मौका होगा वो डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच जाए, जहां पर अभी साउथ अफ्रीका का कब्जा है। फाइनल मैच इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ​बीच खेला जाना है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: राजकोट पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया अक्षर पटेल का ट्रैवल व्लॉग

IND vs ENG: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच, जानें कैसी होगी इस मुकाबले की पिच

Latest Cricket News





Source link

x