Yami Gautam Once wanted to become an IAS Than worked on tv and did Films With Hrithik Roshan Akshay Kumar | कभी बनना चाहती थी IAS, आज बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से है एक, ऋतिक-अक्षय संग कर चुकी हैं काम, जानें
[ad_1]

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं यामी गौतम हैं. यामी पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम की बेटी हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में यामी ने खुलासा किया था कि उन्होंने कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने खुलासा किया था, “मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी, जब कुछ फैमिली फ्रेंड्स हमसे मिलने चंडीगढ़ आए और मेरे माता-पिता से कहा कि मुझे बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश करनी चाहिए.” और इसके बाद यामी ने एक्टिंग करने के बारे में सोचा.

यामी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने चांद के पार चलो, ये प्यार ना होगा कम जैसे धारावाहिकों में काम किया था.

फिर उन्होंने 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फिल्म यामी के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. दरअसल फिल्म सुपरहिट रही थी और यामी को भी रातों-रात इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यामी गौतम अब तक एक्शन जैक्सन, बदलापुर, सनम रे, ऋतिक रोशन के साथ काबिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ए थर्सडे, दसवी, ओएमजी 2 जैसी कई शानदार फिल्में कर चुकी हैं.

यामी की बड़े पर्दे पर आखिरी रिलीज फिल्म 2024 की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर आर्टिकल 370 थी. ये फिल्म भी सुपर-डुपर हिट साबित हुई और यामी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई.

यामी पिछले साल बेटे की मां बनी थी तब से वे स्क्रीन से दूर थीं. हालांकि अब एक्ट्रेस प्रतीक गांधी के साथ शादी पर बेस्ड एक्शन कॉमेडी धूम धाम से कमबैक कर रही हैं. इ फिल्म का प्रीमियर 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर होगा.

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम ने उरी निर्देशक आदित्य धर से शादी की है. उन्होंने 2021 में सात फेरे लिए थे और 2024 में बेटे का वेलकम किया. जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष पोस्ट में अपने बेटे का नाम वेदाविद बताया था. धूम धाम बेटे को जन्म देने के बाद अभिनेत्री की पहली फिल्म होगी.

यामी गौतम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. यामी के प्लेटफॉर्म पर 19.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Published at : 11 Feb 2025 08:22 AM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link