Yamuna Nagar News: पहले आराम से चला रहा था, देखते ही स्पीड बढ़ाई दी, सैर करने निकले प्लाइवुड व्यापारी पर चढ़ाई कार


परवेज खान
यमुनानगर
. हरियाणा के यमुनानगर में एक प्लाईवुड व्यापारी पर कार चढ़ा दी गई. इससे कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया और उसे पंचकूला के पारस निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें नजर आ रहा है कि किस तरह तेजी से आई कार व्यापारी के ऊपर चढा दी गई.

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के प्यारा चौक के पास का यह मामला है. जब इस्कॉन मन्दिर के पास रहने वाले और जय हनुमान प्लाईवुड के मालिक संजय गोयल अपनी पत्नी के साथ सुबह सैर कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक कार आई, जो कि पहले धीरे चल रही थी, लेकिन जैसे ही संजय के नजदीक कार पहुंची तो रफ्तार बढ़ाते हुए कार चालक ने उन्हें टक्कर मारकर दूर तक घसीटा. आरोपी चालक बाद में मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद संजय की पत्नी मौके पर शोर मचाती और मदद मांगती हुई नजर आईं. बाद में एक बाइक सवार, ऑटो चालक और कार रुकी और उनकी सहायता से संजय को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालात को गंभीर देखते हुए को पंचकूला के पारस अस्पताल पहुंचाया गया. संजय की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना इस मुख्य मार्ग पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

मामले को लेकर यमुनानगर के व्यापारी थाना प्रभारी यमुनानगर जगदीश चंद्र से मिले और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की. इसी मामले में दूसरा पहलू यह भी है कि इस घटना से लगभग 1 घंटा पहले संजय गोयल के ससुर के घर के बाहर खड़ी एक कार में तोड़फोड़ की गई. उनके घर  के बाहर दो लोग हाथ में पिस्टल लिए टहलते नजर आए.

यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र का कहना है कि यहां घूम रहे लोगों ने कार चोरी का प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने एक बाइक भी चोरी की है. उन्होंने बताया कि  तीन मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल का कहना है कि इस घटना में जो भी शामिल है उन्हें तुरंत पकड़ा जाए. व्यापारी पहले से ही परेशान हैं और अगर जल्दी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्हें कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा.  घटना के बाद व्यापारियों में रोष है.

Tags: Haryana News Today



Source link

x