Yashasvi Jaiswal will take Rohit Sharma place in t20 and test format as opener from WI tour | रोहित का समय लगभग खत्म! WI दौरे से टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया ओपनर, हार्दिक कराएंगे डेब्यू


Rohit Sharma, Hardik Pandya- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rohit Sharma, Hardik Pandya

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने वाली टीम इंडिया अब अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने की कीशिश करेगी। इस दौरे पर टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं इस टूर के साथ टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना भी तय है। टीम इंडिया में एक युवा ओपनर को भी इस दौरे पर खेलते हुए देखा जा सकता है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट साबित होगा।

वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। वहीं WTC फाइनल में हारने के बाद से रोहित के टेस्ट टीम में होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को इन दोनों फॉर्मेट में टीम में जगह दी जा सकती है। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 21 साल की उम्र में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खूब बवाल काटा है। ऐसे में उनका हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 डेब्यू करना तो लगभग तय माना जा रहा है। वहीं उन्हें रिजर्व ओपनर के तौर पर WTC फाइनल के लिए भी टीम में चुना गया था। ऐसे में अगर रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर रेस्ट पर रहते हैं तो जायसवाल टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

Yashasvi Jaiswal

Image Source : PTI

Yashasvi Jaiswal

आईपीएल में किया कमाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 किसी अच्छे सपने जैसा बीता। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 625 रन और उनका औसत 48.08 का रहा। वहीं जायसवाल के बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी और एक शानदार शतक निकला। राजस्थान की टीम अगर प्लेऑफ की रेस में बनी रहती तो जायसवाल इस सीजन की ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर सकते थे, लेकिन ये टीम अंतिम 4 में पहुंच ही नहीं पाई थी।

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023: 

टेस्ट सीरीज

12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, विंडसर पार्क, डोमिनिका

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से होंगे)

वनडे सीरीज

27 जुलाई: पहला ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
29 जुलाई: दूसरा ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
1 अगस्त: तीसरा ODI, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7:00 PM से होंगे)

T20 सीरीज

3 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, गुयाना नेशनल स्टेडियम
12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 8.00 PM से होंगे)

Latest Cricket News





Source link

x