Yearender 2024: लव बॉम्बिंग से लेकर नैनो रिलेशन तक ये रहे इस साल के रिलेशनशिप ट्रेंड्स


Relationship Trends of 2024: आपको क्या लगता है लाइफस्टाइल (Lifestyle) में चेंज आने का असर सिर्फ आपकी ईटिंग हैबिट्स पर पड़ा है. बदलती लाइफस्टाइल का असर रिलेशनशिप स्टेटस (Relationship Status) पर भी पड़ने लगा है. पहले ऐसा दौर था कि जिससे प्यार किया उसी से शादी करेंगे. यानी रिलेशनशिप के मामले में एकदम क्लियर कट ओपिनियन रखने का दौर. या, तो साथ होंगे या नहीं होंगे. इसके बाद हुकअप, पैचअप और ब्रेकअप का भी दौर आया. और, अब समय बदलने के बाद रिलेशनशिप में बहुत सारे नए नए ट्रेंड्स आ चुके हैं. जो साल 2024 में भी काफी चलन में रहे. चलिए जानते हैं इस साल रिलेशनशिप (Relationship) किस किस नए अंदाज में सामने आई. 

Latest and Breaking News on NDTV

न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार खाली पेट खाने चाहिए ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर होगा कम, बढ़ेगी इम्यूनिटी 

इस साल के रिलेशनशिप ट्रेंड्स | Relationship trends of this Year

लव बॉम्बिंग

इस साल का ये एक नए किस्म की रिलेशनशिप है. इस किस्म की रिलेशनशिप में एक व्यक्ति अपने पार्टनर पर जी भरकर प्यार बरसाता है. कई बार वो इतना प्यार, अटेंशन और अफेक्शन जताता है कि दूसरा पार्टनर उसके काबू में हो कर रह जाता है. और, फिर वो अचानक उस प्यार को रोक देता है. ये एक टॉक्सिक किस्म की रिलेशनशिप है. जिसमें प्यार जताने वाला पार्टनर दूसरे पार्टनर को अपने प्यार के लिए तड़पते हुए देखना चाहता है.

थ्रोनिंग

अंग्रेजी में थ्रोन का अर्थ है सिंहासन. इस तरह की रिलेशनशिप तब होती है जब एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर के बारे में खूब बढ़ा चढ़ा कर लोगों को बताते हैं. बिलकुल इस तरह जैसे कोई अपने  राजा की बढ़ाई कर रहा हो. ऐसा तब होता है जब पार्टनर सोसाइटी में या अपने जानने वालों के बीच अपने रिलेशनशिप को खास बताना चाहता है.

सॉफ्ट लॉन्च

रिलेशनशिप से जुड़ा ये तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो लोग इस ट्रेंड को पसंद करते हैं, वो अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हैं. लेकिन वो अपने अकाउंट पर उससे जुड़ी पूरी इंफर्मेशन शेयर नहीं करते हैं. इस ट्रेंड के तहत वो अपने पार्टनर के साथ फोटो तो अपलोड करते हैं लेकिन उनका फेस रिवील नहीं करते हैं. या, तो उनका हाथ पकड़े हुए या उनका  फेस हाइड करके वो फोटो अपलोड करते हैं.

बेंचिंग

बेंचिंग एक ऐसी रिलेशनशिप है जिसमें एक पर्सन किसी और के साथ इनवोल्व होता है. एक पार्टनर को बातों में इंगेज रखता है. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताता है और पूरा कमिटमेंट भी शो करता है. एक दूसरे को फ्लर्टी मैसेज भी करते हैं. डेट्स पर भी जाते हैं. लेकिन अपने रिलेशन को कभी कोई नहीं देते हैं.

कुशनिंग

इस तरह की रिलेशनशिप में एक शख्स किसी और के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरे पर्सन में रोमांटिक इंटरेस्ट रखता है. इस ट्रेंड में दूसरे पर्सन के साथ समय भी बिताते हैं, फर्ल्ट भी करते हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ एक बैकअप ऑप्शन की तरह रखा जाता है.

नैनो शिप

नैनो के नाम से ही जाहिर कि ये कोई बहुत लंबी चलने वाली रिलेशनशिप नहीं है. जिसे आजकल युवा बहुत पसंद कर रहे हैं. इस तरह की रिलेशनशिप में दो लोग तब तक एक साथ रहते हैं. जब तक वो एक दूसरे के साथ पॉजिटिविटी महसूस करते हैं. जब  लगता है कि अब रिलेशनशिप उन्हें स्ट्रेस दे रही है. वो उसे खत्म कर देते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.




Source link

x