Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Arman Ruhi Aka Rohit Purohit And Gravita Sadhwani First Glimpse Video Viral – ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए अरमान और रुही की सामने आई पहली झलक, लोग बोले
[ad_1]

YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए अरमान और रूही की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के लंबे समय से चलने वाले सीरियल्स की गिनती में आता है. सीरियल में कई पीढ़ियां बदली. लेकिन हाल ही में रातों रात शो से लीड एक्टर्स के रिप्लेस होने की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है से रुही और अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर्स प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी को शो से निकाल दिया गया है, जिसके बाद नए लीड एक्टर्स का चुनाव भी हो गया है. इसकी पहली झलक मेकर्स ने शेयर कर दी है.
यह भी पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है के डायरेक्टर कुट प्रोडक्शन हाऊस ने नए अरमान और रुही का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों का रोमांस साफ नजर आ रहा है. वहीं रोहित पुरोहित और ग्राविता की कैमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है. लेकिन फैंस इस वीडियो से खुश नहीं नजर आ रहे हैं.
जहां लोग सीरियल को बंद करने की बात कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अभीरा को भी बदलने की बात कर रहे हैं ताकि शो में नई कास्ट देखने को मिला. हालांकि फैंस इस नई जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि नए किरदार कितना ऑडियंस को बांधकर रख पाते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा.
गौरतलब है कि शो से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर करने को लेकर डीकेपी और राजन शाही की ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा, “प्रोडक्शन हाउस ने हमेशा पॉजिटिव वर्क कल्चर बनाए रखने को अहमियत दी है. हालांकि हाल की घटनाओं ने डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन को टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दो कलाकारों अरमान का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी और रूही का रोल निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को अन प्रोफेशनल बिहेवियर के चलते शो से बाहर कर रहे हैं.
आगे कहा गया, ‘शहजादा को शुरुआत से ही वर्क एथिक्स को अनदेखा करते देखा गया है. क्योंकि वह लगातार नखरे दिखाते थे और क्रू मेंबर्स के साथ दुर्व्यवहार करते थे. मुद्दे को सुलझाने की कोशिशों के बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था. प्रतीक्षा होनमुखे जो प्रोडक्शन हाउस की ट्रेन की गई एक न्यू कमर थीं कैरेक्टर की जरूरत के मुताबिक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही थीं.”
[ad_2]
Source link