Yoddha-The Warrior: असली योद्धा है ये महिला… 2100 बाल विवाह रूकवाए, नन्ही बच्चियों के लिए जोखिम में डाल दी अपनी जान
Yoddha-The Warrior: बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने वाली डॉ. कृति भारती किसी योद्धा से कम नहीं हैं. वो जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं. चाइल्ड एंड वूमन राइट्स एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट हैं. इस काम के लिए उन्हें रियल लाइफ शेरनीज ऑफ इंडिया टाइटल से भी नवाजा जा चुका है.1-2 नहीं 2100 से ज्यादा बाल विवाह को वो रूकवा चुकी हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है.
डॉ. कृति ने लगातार 8 सालों तक आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाए हैं, जिसमें लगातार तीन साल तक तो दो जिलों में बाल विवाह निरस्त करवाकर ऐतिहासिक हैट्रिक कायम की थी. उन्होंने इस प्रथा को खत्म करने के लिए दिन-रात एक किया. कई कदम उठाए. उसी का परिणाम है कि सोशल चेंज के लिए उनकी पहल ने उनका नाम देश-विदेश तक रौनक किया.
2100 बाल विवाह रुकवा चुकी हैं कृति
कृति के लिए ये राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी. हर दिन उन्हें जानलेवा धमकीयां मिलीं. लेकिन हमलों से वो घबराई नहीं. अब तक 52 जोडों के कानून बाल विवाह निरस्त करवा कर अर्ध शतक लगा चुकी हैं. 2100 से अधिक बाल विवाह उन्होंने रूकवाए हैं.
शानदार काम के बना चुकी हैं रिकॉर्ड्स
बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए डॉ. कृति भारती का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया सहित 9 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में शामिल हो चुका है. 50,000 से अधिक लोगों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ उन्होंने दिलवाई है. 25,000 शोषित महिलाओं और बच्चों को पुनर्वसित किया है. डॉ.कृति नियमित रूप से सिविल सेवा ट्रेनी को मसूरी के लबासना सेंटर पर ट्रेनिंग देती हैं.
अंतरराष्ट्रीय लिवाइस जींस ब्रांड ने आई शेप माय वर्ल्ड कैंपेन में डॉ.कृति की मुहिम पर फोकस्ड स्पेशल फीचर वीडियो लॉन्च किया था. जेनेवा स्विट्जरलैंड में ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड, दिल्ली बाल आयोग की ओर से चिल्ड्रन चैंपियन अवॉर्ड, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा 3 दिन में बाल विवाह निरस्त करवाने पर विशेष सम्मान उन्हें मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें – गांव से 200 मीटर दूर मिला लड़की का शव, पिता ने FIR लिखवाई तो आरोपी का नाम गायब, फिर वकील ने कैसे दिलाया इंसाफ?
बॉलीवुड सितारों ने भी अवॉर्ड से नवाजा
विद्या बालन अभिनीत शेरनी मूवी की लॉन्चिंग में डॉ.कृति को रियल शेरनी टाइटल दिया गया. अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गर्ल्स नॉट ब्राइड की ओर चेंजमेकर सम्मान, लंदन सरकार द्वारा और कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला. बॉलीवुड से भी प्रियंका चोपड़ा, काजोल, विवेक ओबेरॉय आदि ने सम्मानित किया. द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी डॉ.कृति भारती पर भारत की बात में स्पेशल एपिसोड किया था. इसके अलावा ग्लोबल अवॉर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
Tags: Inspiring story, Jodhpur News, Local18, Yoddha
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:20 IST