Yoga Award news, global yoga summit
गया: अमेरिका के योगा युनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा ने गया के विष्णुपद क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय पंडित स्वामी रामाचार्य को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है. स्वामी रामाचार्य को बैंगलोर (कर्नाटक) में डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित ग्लोबल योगा समिट 2024 में यह सम्मान मिला है. इस समिट में पूरे विश्व के 50 से ज्यादा देश के योगा, वैदिक, कला जगत से प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
50 वर्षों से धर्म की नि:शुल्क सेवा
गौरतलब हो कि विगत 50 वर्षों से स्वामी रामाचार्य मगध क्षेत्र गया तीर्थ एवं पूरे उत्तर भारत में वेद पाठशाला, धर्म जागृति, एवं सनातन वैदिक धर्म रक्षा एवं धार्मिक विषय के हित में निशुल्क मंत्रालय वैदिक पाठशाला गया का संचालन करते आ रहे हैं.
भारत में केवल स्वामी रामाचार्य को मिला ये अवॉर्ड
स्वामी रामाचार्य द्वारा देश में किये गए सेवा कार्य के अलावा, विश्व के 11 लोगों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सेवाओं को देखते हुए यह विशेष सम्मान दिया गया है. इस कार्यक्रम में पूरे विश्व से 9000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए थे. जिसमें उत्तर भारत से यह पुरस्कार डॉक्टरेट अवार्ड सिर्फ श्री स्वामी रामाचार्य जी गुरु महाराज को दिया गया है.
मगध की धरती के लिए बड़े सम्मान की बात
इस उपलब्धि पर पंडित स्वामी रामाचार्य के पुत्र पंडित राजा आचार्य ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि मगध की धरती के लिए यह बहुत ही बड़ा सम्मान है. हमारे पिताजी विगत कई वर्षो से सनातन धर्म की रक्षा, जागृति के लिए निशुल्क वैदिक मंत्रालय पाठशाला का संचालन करते आ रहे हैं और यहां देश भर से बच्चे सनातन धर्म का ज्ञान लेने आते हैं. यह उपलब्धि मंत्रालय वैदिक पाठशाला से जुड़े हुए एवं गया क्षेत्र के सभी लोगों के लिए यह एक बेहद अद्भुत क्षण है.
Tags: Academy Award, Benefits of yoga, Gaya news, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 23:00 IST