Yoga Day LIVE Updates: International Day Of Yoga, PM Modi In US, Amit Shah, JP Nadda – योग दिवस LIVE Updates: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश से लेकर विदेशों तक छाया है योग


योग दिवस LIVE Updates: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश से लेकर विदेशों तक छाया है योग

पीएम मोदी ने कहा- योग संसार को जोड़ता है…

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) है. इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. जहां वो भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. गुरुग्राम में योग दिवस में हिस्सा लेने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे और उनके साथ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और सांसद धर्मवीर सिंह भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की मांग रखी, जिसे स्वीकार किया गया. 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

LIVE UPDATES:

योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है, योग हमें उस चेतना से जोड़ता है जो हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है, जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है, इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतरविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना है.

ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित किया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि “युज्यते अनेन इति योग’ अर्थात जो जोड़ता है वो योग है. इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ ने और विशेष बना दिया है. इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है.

योग पूरे संसार को जोड़ता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज योग एक वैश्विक आंदोलन बना है, यह पूरे संसार को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है.



Source link

x