महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अपराधियों को मिलेगी ऐसी सजा
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सीएम योगी की सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है. छेड़खानी करने वालों और अपराधियों पर सख्त एक्शन के लिए सीएम योगी ने ऑपरेशन दुराचारी की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं के खिलाफ (Crime against women) किसी भी तरह के अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और दुराचारियों को महिला पुलिस कर्मियों से दंडित करवाया जाएगा. ऐसे अपराधियों को महिला पुलिस कर्मी ही सजा देंगी.
इस ऑपरेशन का मकसद है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने. ऐसे लोगों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे. ऑपरेशन दुराचारी के तहत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों का भी नाम उजागर करें.
बता दें कि योगी सरकार ने इसी तरह का एक्शन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान लिया था. इसके तहत सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के पोस्टर सड़कों पर लगवाए थे.